उत्तर प्रदेशजालौनबड़ी खबर

अनाज बैंक के तीन वर्ष पूरे होने पर महिलाओं को खाद्यान्न, भोजन वितरण

उरई/जालौन। गरीब, मजबूर महिलाओं को एक माह में दो बार अनाज वितरण का कार्य सभी तरह के सामाजिक कार्यों से बेहतर है। एेसा करके जहां एक तरफ समाजसेवा का कार्य किया जा रहा है वहीं दूसरी तरफ इन महिलाओं के लिए भोजन की व्यवस्था की जा रही है यद्यपि किसी परिवार के लिए यह सहायता संपूर्ण नहीं कही जा सकती किंतु अनाज बैंक के द्वारा आरंभ किया गया यह प्रयास सराहनीय है। यह उद्गार विश्व के पहले अनाज बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा अपने स्थापना दिवस पर आयोजित अनाज वितरण कार्यक्रम में निदेशक डा. अमिता सिंह द्वारा व्यक्त किए गए। उनकी बहन अनिला राणावत की स्मृति में संचालित अनाज बैंक ने अपने सफलता के तीन वर्ष पूरे कर लिए।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड में समय के साथ भूख एक समस्या बनती जा रही है। इसके साथ साथ समाज में वृद्धजनों के प्रति संवेदनहीनता ने भी स्थिति खराब की है। एेसे में वृद्ध महिलाओं के जीवन यापन का संकट पैदा हो जाता है। अनाज बैंक के इस कदम से उन महिलाओं को नया जीवन मिला है। विगत तीन वर्षों के कार्यों की प्रशंसा करते हुए अनाज बैंक महाप्रबंधक डा. कुमारेंद्र सिंह सेंगर ने कहा कि अनाज वितरण के साथ साथ बैंक द्वारा सदैव प्रयास किए गए कि महिलाओं को अन्य मदद भी मिलती रहे। इसके लिए समय समय पर उनको शिक्षा, चिकित्सा, वस्त्र आदि की सहायता की गई। इसके लिए अनाज बैंक से जुड़े सभी लोग बधाई के पात्र हैं। उन्होंने अपने शुभ कार्यों में अनाज बैंक से जुडक़र महिलाओं को सहायता प्रदान की।
इस अवसर पर गोविंद स्वीट हाउस के आरजे गुप्ता ने कहा कि अनाज बैंक से जुडऩा अपने आप में सौभाग्य का विषय है। उन्हें यह अवसर आज स्थापना दिवस के मौके पर मिला। यह बहुत ही खुशी प्रदान कर रहा है। इस अवसर पर सभी से यही कहना है कि लोग अपने पारिवारिक आयोजनों में बैंक से जुडक़र इसके सदस्य बनें। वितरण पश्चात सभी महिलाओं को गोविंद स्वीट हाउस के सहयोग से भोजन पैकेट प्रदान किए गए। इससे पूर्व अनिला राणावत की पुत्री पौरवी राणावत और पुत्र पौरिक राणावत तथा सभी उपस्थित सदस्यों द्वारा चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन करके पुष्पांजलि अर्पित की गई।
इस अवसर पर आगामी पर्व दीपावली के कारण बैंक की निकासी खाताधारक महिलाओं को चीनी, चावल, दाल, मैदा, वस्त्र आदि भी प्रदान किए गए। एेसा करने का उद्देश्य उनको भी खुशी प्रदान करना रहा है। इस मौके पर शिक्षक प्रदीप निरंजन, अधिवक्ता शिवेश सिंह सेंगर, सामाजिक कार्यकर्ता सुभाष चंद्रा, शिवम गुप्ता, शाखा प्रबंधक धर्मेंद्र कुमार, रागिनी आदि के अलावा मुन्नी देवी, अवधरानी, रामरती, गीता देवी, शबनम, सुनीता, रजनी, तारा, धनकुरा आदि सहित अनेक निकासी खाताधारक महिलाएं उपस्थित रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button