कुठौंद/जालौन। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन अपराधियों, वांछितों, जुआरियों एवं लुटेरों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने गश्ती के दौरान दो युवकों को पकड़ लिया जो बाइकों पर सवार होकर जा रहे हैं। पुलिस की पूछताछ में उन्होंने दोनों बाइक चोरी की होना बताया है।
बीती रात्रि कुठौंद थानाध्यक्ष अरुण कुमार तिवारी के निर्देशन में उपनिरीक्षक दिनेश कुमार बालियान एवं हदरुख चौकी प्रभारी गोकुल सिंह क्षेत्र में गश्त पर थे तभी मदारीपुर तिराहा से सिरसा कलार की तरफ दो बाइकों पर सवार दो युवक आते दिखे। बताया जाता है कि दोनों युवक पुलिस को देखकर भागने लगे जिस पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दोनों युवकों को पकड़ लिया और थाना ले गए। पुलिस की पूछताछ में दोनों युवकों ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि दोनों बाइक चोरी की हैं। वह इन्हें बेचने के लिए जा रहे थे। वह लोग पहले बाइक की चोरी करते हैं फिर नंबर प्लेट एवं चेचिस नंबर बदलकर बेच देते हैं।
पुलिस के अनुसार पकड़े गए आरोपितों के नाम अनुरुद्ध कुमार निवासी शेखपुर तरौंदा गजनेर जिला कानपुर देहात एवं छोटू उर्फ रोहन मिश्रा निवासी मजीठ थाना रामपुरा बताए गए हैं। पुलिस ने दोनों बाइक को जब्त करते हुए वैधानिक कार्रवाई की है और जेल भेजा जा रहा है। कुठौंद थानाध्यक्ष अरुण कुमार तिवारी ने बताया कि पकड़ा गया एक युवक नाबालिग था तभी से बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था। कई जनपदों में उसने बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया। हालात तो यह हैं कि उसको खुद ध्यान नहीं है कि उसने अभी तक कितनी गाड़ियाँ चोरी की और कितनी बेची हैं।