कैलिया/जालौन। रविवार को ग्राम कैलिया में स्थित जूनियर हाईस्कूल में किसान चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें तहसीलदार द्वारा ग्रामीण किसान भाइयों की समस्याएं सुनी गई और खेती किसानी को लेकर कुछ महत्वपूर्ण चर्चा की गयी। जिसमे तहसीलदार ने लोगो को जैविक कृषि की सलाह दी और साथ ही कुछ ग्रामीणों की पानी की समस्याओ को सूना एवं 24 से 48 घंटे में निस्तारण करने का अस्वासन भी दिया। इसके अलावा कैलिया थाना प्रभारी जगदीश प्रसाद पाल (जे.पी. पाल) ने अन्ना जानवरों लेकर ग्रामीणों से चर्चा की और पशुपालकों को आगाह किया कि जिसने भी अपने अपने घरेलू जानवरों को खुला छोड़ा है उन्हें तुरन्त अपने अपने बाड़े में कर लें अन्यथा ऐसे पशुपालको पर सख्त कार्यवाही की जायेगी एवं उन्होंने कहा कि जहाँ भी किसान को कोई भी समस्या आती है तो वह मुझे अवगत कराएं जिसे तत्काल सुलझाया जायेगा। इस मौके पर तहसीलदार राजेश कुमार विश्वकर्मा, थाना अध्यक्ष जगदीश प्रसाद पाल (जे.पी. पाल) एसआई शिवकरन वर्मा समाजसेवी बलराम तिवारी, समाजसेवी रश्मी पाल, प्रबंधक सुरेंद्र सिंह, क्षेत्र के प्रधान मौजूद रहे।