उरई/जालौन। राजकीय मेडिकल कालेज में प्राचार्य डा. डी. नाथ की मौजूदगी में सरदार बल्लभ भाई पटेल व महर्षि वाल्मीकि की जयंती पर उनके चित्रों पर माल्यापर्ण कर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनके जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला गया।
महापुरुषों और महर्षि के जीवन पर प्रकाश डालते हुए मुख्य अतिथि राजकीय मेडिकल कालेज के प्राचार्य डा. डी. नाथ ने कहा कि सरदार बल्लभ भाई पटेल भारत के पहले उपप्रधानमंत्री और गृहमंत्री रहे। वे बहुत ही दृढ़निश्चिय और कठोर निर्णय लेने वाले रहे। उन्होंने भारत देश में एकता और मजबूती के लिए कई रियासतों को एकजुट कराकर देश में अखंडता कायम की। वही महर्षि वाल्मीकि ने हिंदू धर्म का पवित्र ग्रंथ रामायण की रचना कर मनुष्य को आदर्श जीवन बनाने की प्रेरणा दी। आज दोनों महान पुरुषों जन्मतिथि एक साथ होने से हम लोग उन्हें याद करने और उनके आदर्शों पर चलने की प्रेरणा लेने के लिए इकट्ठे हुए हैं।
इस मौके पर डा. अपूर्व अग्रवाल विभागाध्यक्ष एनेस्थिया विभाग, डा. कुलदीप चंदेल, डा. मनोज वर्मा, डा. चरक सांगवान, डा. संजीव गुप्ता, डा. जितेंद्र मिश्रा के साथ आयोजक डा. प्रशांत निरंजन अधिकारी मेडिकल कालेज सहित समस्त विद्यार्थी एवं अन्य स्टाफ मौजूद रहा।