उरई। जिला प्रशासन एवं भारत विकास परिषद के संयुक्त तत्वावधान में संचालित जालौन कैरियर प्रोग्राम के नि:शुल्क आईएएस/पीसीएस की कोचिंग का आज महिर्ष वाल्मीकि एवं सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर जिलाधिकारी डा. मन्नान अख्तर ने फीता काटकर तीसरे बैच का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक भगवत प्रसाद पटेल ने बताया कि विगत दो वर्षों में पहले वर्ष में तीस बच्चे व दूसरे वर्ष में पचास बच्चों ने पढ़ाई की एवं विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में बच्चे सफल हुए। आज के कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने बच्चों से प्रतियोगी परीक्षा में सफल होने के लिए मार्गदर्शन किया एवं कहा कि इस कोचिंग में जो टीचर्स पढ़ा रहे हैं उन्हें विशेष रूप से धन्यवाद देता हूं जो अपने स्कूल के बाद नि:शुल्क सेवा देकर समाजसेवा में बहुत पुण्य का कार्य कर रहे हैं।
आज जालौन कैरियर प्रोग्राम का संचालन भारत विकास परिषद को दिया। इसका एक पत्र प्रांतीय अध्यक्ष इंजी. अजय इटौरिया को सौंपा और कहा कि भारत विकास परिषद इसी तरह सहयोग के साथ कार्य करे। इस अवसर पर उपस्थित शिक्षक कोमल सिंह, डा. विजय कृष्ण गुप्ता, सुशील राजपूत, अमित गुप्ता, मनीष पालीवाल, सुयश गुप्ता, शिवकुमार शर्मा, डा. शत्रुघन सिंह को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर भारत विकास परिषद से रमाकांत द्विवेदी, राजेश निगोतिया उपस्थित रहे।