आटा/जालौन। आटा थाना में तैनात दरोगा की शनिवार की दोपहर में विदाई दी गई। इस मौके पर सीओ कालपी समेत पूरा थाना स्टाफ और आसपास के गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।
शनिवार की दोपहर में आटा थाना में तैनात दरोगा चंद्रभान बाजपेई की विदाई की गई। इस मौके पर थाना स्टाफ में मौजूद पुलिस कर्मियों ने उपहार भी प्रदान किए। इस मौके पर सीओ कालपी ने कहा कि ईश्वर की असीम कृपा से हम सबको वर्दी की नौकरी मिली। इस नौकरी में हम तमाम प्रकार की चुनौतियों का भी सामना करते हैं पर जन व देश सेवा का दायित्व ही हमारा प्रमुख कर्तव्य होता है। हमें इस बात की बहुत खुशी है कि पुलिस परिवार के ये सदस्य आज अपने दायित्वों व कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए सकुशल सेवानिवृत हो रहे हैं। वहीं इस बात का दुख भी है कि हमारे परिवार का सदस्य हमसे अलग हो रहा है। परिवार का सदस्य कितना भी दूर क्यों न चला जाए पर वह रहता तो परिवार का सदस्य ही है। उसी तरह से आप सब भी सदैव इस परिवार के अंग बने रहेंगे। यह पुलिस परिवार सदैव आप सबकी मदद एवं सहायता के लिए तैयार रहेगा। हम आप सभी के स्वास्थ्य, सुखी मंगलमय एवं दीर्घायु जीवन की कामना करते हैं। इस अवसर पर आटा थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, एसएसआई प्रदीप कुमार, संकट मोचन चौकी इंचार्ज शीतला प्रसाद मिश्रा, उपनिरीक्षक कुलभूषण यादव, जगत नारायण यादव, अवदेश त्रिवेदी समेत पूरा थाना स्टाफ मौजूद रहा।