– राष्ट्रीय एकता, अखण्डता और राष्ट्र की सुरक्षा को बनाये रखने की दिलायी गयी शपथ उरई/जालौन। आज जिला दीवानी न्यायालय उरई में ‘सरदार वल्लभ भाई पटेल जयन्ती‘ को ‘‘राष्ट्रीय एकता दिवस‘‘ के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर मा0 जनपद न्यायाधीश श्री अशोक कुमार सिंह द्वारा सभी न्यायिक अधिकारियों, अधिवक्तागण एवं कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता, अखण्डता और राष्ट्र की सुरक्षा को बनाये रखने की शपथ दिलायी गयी एवं आजादी के उपरान्त राष्ट्रीय एकीकरण में उनके योगदान को याद किया गया।
इस कार्यक्रम को पूरे उत्साह एवं उमंग के साथ कोविड-19 के दिशा-निर्देशों के अन्तर्गत मनाया गया। इस मौके पर मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण, जालौन के पीठासीन अधिकारी अशोक कुमार, प्रधान कुटुम्ब न्यायाधीश अमित पाल सिंह, अपर प्रधान कुटुम्ब न्यायाधीश श्रीमती निशा सिंह, अपर जिला जज श्री प्रकाश तिवारी, विजय बहादुर, प्रशान्त कुमार, प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/सिविल जज सी0डि0 विवेक कुमार सिंह, सिविल जज जू0डि0 अर्नवराज चक्रवर्ती, प्रशिक्षु न्यायिक अधिकारीगण और अध्यक्ष जिला अधिवक्ता संघ नरसिंहदास गुप्ता, सचिव सुधीर कुमार मिश्रा, डीजीसी सिविल अवधेश कुमार मिश्रा, डीजीसी फौजदारी लखनलाल निरंजन, सैययद यूसुफ इश्तियाक, रमाकान्त द्विवेदी आदि विद्वान अधिवक्तागण और कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
इसी क्रम में जनपद के वाहय स्थित न्यायालय सिविल जज जू0डि0 कोंच, कालपी एवं जालौन में वहां के पीठासीन अधिकारी पलाश गांगुली, दानवीर सिंह और संदीप सिंह द्वारा वहां के समस्त स्टाफ और अधिवक्ताओं को राष्ट्रीय एकता, अखण्डता और राष्ट्र की सुरक्षा को बनाये रखने की शपथ दिलायी गयी।