– ग्राम प्रधान द्वारा कराए गये कार्यों को सराहा जालौन।आज लोकपाल मनरेगा मंडल झाँसी श्री चंद्रकांत रावत ने ग्राम प्रधान रामशरण दोहौलिया, एपीओ लोकेंद्र कुमार यादव एवं टीए शैलेंद्र कुमार सिंगर की उपस्थिति में ग्राम आमखेड़ा में मनरेगा योजना के अंतर्गत कराए गए कार्यों का बारीकी से निरीक्षण किया।
निरीक्षण में सर्वप्रथम सामुदायिक शौचालय, आंगनवाड़ी केंद्र, इंटरलॉकिंग निर्माण कार्य, खड़ंजा, चकबंध निर्माण, नाला खुदाई सफाई कार्य एवं स्मृति उपवन, ग्राम पंचायत सचिवालय को बारीकी से देखा। साथ ही वहां मौजूद ग्रामीणों एवं जॉब कार्ड धारक मजदूरों से बातचीत कर गांव में कराए जा रहे कार्य के विषय में जानकारी ली। मानक के अनुसार कराए गए सभी कार्यों एवं सुंदरता को देख लोकपाल मनरेगा श्री चन्द्र कान्त रावत ने सभी कार्यों प्रशंसा एवं सराहा। इस दौरान अवधेश कुमार, महादेव, छेदा लाल, कल्लू, लल्लूराम, रामसेवक, कमल सिंह, भगवत सिंह, परमाई आदि ग्रामीण उपस्थित रहे।