– श्री बाल रामलीला समिति भुंजरया की बैठक संपन्न – उपाध्यक्ष हरिओम यादव, कोषाध्यक्ष बने मृदुल दांतरे
कोंच/जालौन। गुरुवार की देर शाम प्रताप नगर स्थित श्री बाल रामलीला समिति के रंगमंच पर कमेटी की आमसभा की आवश्यक बैठक संपन्न हुई जिसकी अध्यक्षता नगर पालिका परिषद के सभासद एवं समिति के संरक्षक धर्मेंद्र यादव ने की, जिसमें आगामी समय में रामलीला के सफल संचालन के लिए नवीन रामलीला समिति का चुनाव हुआ।
सर्वसम्मति से सरंक्षक धर्मेंद्र यादव व रुचिर रस्तोगी बनाए गए जबकि अध्यक्ष पालिका सभासद विशाल गिरवासिया बंटी व मंत्री माधव यादव को चुना गया। उपाध्यक्ष हरिओम यादव फटूले, कोषाध्यक्ष डॉ. मृदुल दांतरे को चुना गया है।
इस अवसर पर रामलीला आयोजन से जुड़े लोगों में यशोदानंदन अग्रवाल, सुभाषचंद्र अग्रवाल, सीताराम अमीन साहब, रामकिशोर पुरोहित ललिया, अरुण वाजपेयी, दीपक मिश्रा एडवोकेट, सुरेश अग्रवाल, नंदराम स्वर्णकार, मुन्नू निरंजन, चंद्रप्रकाश गोयल, रामदास लक्ष्यकार, राममोहन अग्रवाल, धनु राठौर, अंचल बिलैया, पवन दांतरे, मारुतिनंदन लाक्षकार, जहीरुद्दीन काजी, सनी मंसूरी, मंगल, अर्जुन, धोनी, शुभ यादव, गुल्ले राठौर सहित तमाम लोग मौजूद रहे।