कोंच/जालौन। बिजली खपत के सापेेक्ष राजस्व की कम वसूली को लेकर चिंतित बिजली विभाग अब सख्ती पर आमादा है और बड़े बकाएदारों व अवैध कनेक्शनों को लेकर विभाग ने अब पूरी तरह कमर कस ली है। विद्युत वितरण उपखंड कोंच के एसडीओ गौरव कुमार अपनी पूरी टीम के साथ खुद फील्ड पर उतरे हैं और बकाएदारों पर सख्त रवैया अपनाते हुए पिछलेे दो दिनों मेें 73 बकाएदारों के कनेक्शन विच्छेदित किए जबकि लगभग 18.50 लाख रुपए की राजस्व बसूली की है।
एसडीओ गौरव कुमार के नेेतृत्व में निकली बिजली विभाग की टीम ने गुरुवार को 35 संयोजन काटेे और 12 लाख की वसूली की जबकि शुक्रवार को 38 कनेक्शन काटे गए और 6.50 लाख की राजस्व बसूली की गई। इस प्रकार दो दिनों के दौरान 73 संयोजन काटेे गए औैर 18.50 लाख की वसूली की गई है। एसडीओ ने बकाएदारों को सख्त लहजे में चेतावनी दी है कि विद्युत के बड़े बकायेदार शीघ्र ही अपने बिलों की बकाया राशि को जमा करा दें अन्यथा उन्हें असहज स्थिति का सामना करना पड़ सकता है।
गौरतलब हैै कि विद्युत विभाग द्वारा उपभोक्ताओं को लगातार चेतावनी देने के बाद भी राजस्व जमा नहीं किया जा रहा है जिसको लेकर विद्युत विभाग ने अब सख्त रुख अख्तियार करना शुरू कर दिया है। एसडीओ का कहना है कि उपभोक्ता समय से बिल जमा करते रहें ताकि उन्हें निर्वाध आपूर्ति मिलती रहे। पिछलेे दो दिनों के दौरान विभाग ने नगर के मोहल्ला गांधीनगर, जवाहर नगर, तिलक नगर आदि इलाकों में सघन चैकिंग अभियान एसडीओ के नेतृत्व में चलाया गया, उनके साथ प्रभुदयाल टीजी-2, संविदाकर्मी गब्बर, राजकुमार, प्रदीप, जगदीश, मीटर रीडर मनीष दुवे, अनूप गुर्जर, रणवीर, अविनाश शांडिल्य आदि मौजूद रहे।