उत्तर प्रदेशजालौनबड़ी खबर

पूरी शान-ओ-शौकत के साथ निकला जुलूस-ए-मोहम्मदी

ईद मीलादुन्नवी के रूप में मना पैगंबर मोहम्मद साहब का यौमे पैदाइश, कारी असलम ने दिखाई हरी झंडी
जुलूस नहीं निकालने की अपनी पूर्व घोषणा के तहत मेन कमेेटी अलग रही जुलूस-ए-मोहम्मदी से
कोंच/जालौन। इस्लाम धर्म के पैगंबर मोहम्मद साहब के यौमे पैदाइश पर नगर में निकाला तो गया जुलूस-ए-मोहम्मदी लेकिन कोविड के चलते कई टुकड़ों में निकाला गया जिसमें बेहद कम संख्या में मुस्लिम बंधुओं ने इसमें शिरकत की। जुलूस का आयोजन करनेे बाली मेन कमेटी गुलामाने मुस्तफा और उसके द्वारा नामित जुलूस के सदर मुमताज सेठ सहित अन्य सदस्यों ने अपनी पूर्व घोषणा के मुताबिक कि अबकी दफा जुलूस नहीं निकाला जाएगा, जुलूस से दूरी बना कर रखी। शुक्रवार को निकलने बाला जुलूस सीरत-ए-गुलामाने मुस्तफा कमेटी के तत्वाधान में निकाला गया जिसके सदर हाजी रहम इलाही कुरैशी बनाए गए थे। जुलूस में हरे परचम के साथ तिरंगे भी लहरा रहे थे।
मस्जिद जीनतुल इस्लाम तिलक नगर से शुरू हुए जुलूस को मस्जिद कुरैशियान के पेश इमाम कारी असलम रजा ने सुबह साढे आठ बजे हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। जुलूस के सदर हाजी रहम इलाही कुरैशी को पगड़ी बांध कर सम्मानित किया गया और उनकी सदारत में जुलूस आगे चला। जुलूस की व्यवस्था में लगी तंजीम सीरत-ए-गुलामाने मुस्तफा के कार्यकर्ता पूरे उत्साह के साथ व्यवस्थाएं देख रहे थे।
इस दौरान हाजी जियाउद्दीन, हाफिज काजिम अली, काजी असनाथ राजा, काजी तौहीद, मौलाना नाजिम अली, हाफिज सुल्तान रजा, हाफिज शाहनवाज रजा, हाफिज शहबाज रजा, गुफरान आजम, अफसर रजा, रईस, मौजइन, इरशाद, सद्दाम हुसैन, अत्तारी, मुन्ना मंत्री कुरैशी, इमरान रजा, नन्नू कुरैशी, इस्लाम बाबा आदि जुलूस में शामिल रहे। प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए
सीओ राहुल पांडे के निर्देशन में एसएसआई राजेश सिंह, एसआई मदनपाल, एसआई संजीव कटियार, एसआई धर्मेंद्र सिंह, ललित कुमार चतुर्वेदी, महिला कांस्टेबल निशादेवी, कविता गौतम, हरेंद्र सिंह चाहर, विवेक, विकास कुमार बादल, मनोज कुमार, मुकेश कुमार, जुबेदअली आदि लगातार जुलूस के साथ रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button