उरई। पंचायत चुनाव का बिगुल बजते ही भारतीय जनता पार्टी ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। भाजपा जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में जगह जगह बैठकें कर पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को चुनावी समर में कूदने की बात कही। जिलाध्यक्ष रामेंद्र सिंह बना जी के नेतृत्व में जालौन व डकोर ब्लाक में पंचायत चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की गई। बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष बना जी ने बूथ, सेक्टर, मंडल के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को चुनाव में अभी से पूरी ताकत के साथ कार्य करने की बात कही। उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव में प्रत्याशी कोई भी हो हम सबको मिलकर भाजपा प्रत्याशी को जिताना है। बैठक में पूर्व जिलाध्यक्ष नागेंद्र गुप्ता, वीरेंद्र निरंजन, उर्विजा दीक्षित, दिवाकर शास्त्री, प्रशांत दुबे, मंगल राजपूत, अग्निवेश चतुर्वेदी, मनोज यादव, अनूप सेंगर, कुशलपाल सिंह, मंगली तिवारी, नरेंद्र बुधौलिया, मीडिया प्रभारी शक्ति गहोई मौजूद रहे।