उत्तर प्रदेशजालौनबड़ी खबर

दिन-दहाड़े पेट्रोल पंप पर हुई लूट का एसपी ने किया खुलासा

उरई/जालौन। विगत पांच दिन पूर्व कदौरा थाना क्षेत्र में हाइवे स्थित एक पेट्रोल पंप पर दिनदहाड़े असलहों के दम पर सेल्समैनो के साथ रुपयों से भरे बैग छीनकर हुई लूट के मामले में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर तीन टीमों का गठन कर पुलिस, एसओजी और सर्विलांस टीम को लगाया गया था जो लूट की घटना में शामिल बदमाशों की तलाश करने में जुटी हुई थी।
जांच के दौरान लूटकांड को अंजाम देने वाले गैंग का मुख्य सरगना एक पूर्व प्रधान निकला जिसे पुलिस ने भागने की फिराक में खड़े होने के दौरान पकड़ लिया और उसी की निशानदेही पर लूट में उसके साथ शामिल अन्य पांच बदमाशों को भी पकड़ लिया। पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों के पास से दो देशी तमंचा और कुछ रुपयों से भरे बैग बरामद करते हुए वैधानिक कार्रवाई करते हुए जेल भिजवा दिया है।
घटना का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक डा. यशवीर सिंह ने बताया कि विगत पांच दिन पूर्व कदौरा थाना के हाइवे पर एक पेट्रोल पंप पर सेल्समैनों के साथ रुपए छिनैती की घटना घटित हो गई थी जिस पर घटना के अनावरण के लिए पुलिस, एसओजी एवं सर्विलांस टीम को लगाया गया था जिस पर पुलिस ने घटना में शामिल गैंगलीडर को पकड़ लिया। उसी की निशानदेही पर पुलिस ने कदौरा के पंडौरा ग्राम के आगे प्राथमिक पाठशाला के पास से घटना में शामिल गैंग के अन्य सदस्यों को पकड़ लिया।
पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों के पास से कुछ रुपयों से भरे बैग एवं दो देशी तमंचा और कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस के अनुसार पकड़े गए आरोपितों के नाम शाहरुन, आरिफ, असफाक, अक्शारुद्दीन और इदरीश निवासीगण चतेला और सौरभ गुप्ता निवासी मोहल्ला हवेली कस्बा कदौरा बताए गए हैं। पुलिस ने सभी के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई करते हुए जेल भिजवा दिया है।
बता दें कि पेट्रोल पंप लूट कांड में गैंग लीडर ग्राम पूर्व प्रधान बताया जाता है जिसके उपर कई संगीन धाराओं में मुकदमे भी पंजीकृत हैं और यह पूर्व में भी लूट की कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है। गिरफ्तार करने वाली टीम में कदौरा थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार सिंह, एसओजी प्रभारी प्रवीन कुमार, एसआई सोबरन सिंह, बाबूलाल यादव, अर्जुन सिंह, कांस्टेबिल राजकिशोर, प्रवीन कुमार, जगदीश शर्मा, भूपेंद्र सिंह, विनय प्रताप, कर्मवीर सिंह, रोहत रावत साथ रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button