उत्तर प्रदेशजालौनबड़ी खबर

एकजुट होकर सामाजिक कार्यों में सहभागिता करनी चाहिए : प्रहलाद मोदी

उरई/जालौन। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छोटे भाई प्रहलाद मोदी जी के प्रथम बार जनपद आगमन पर योग सोशल सोसाइटी जनपद जालौन द्वारा भव्य स्वागत एवं अभिनंदन समारोह का आयोजन शंकर वेंकट हाल राठ रोड उरई में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं योग सोशल सोसायटी के राष्ट्रीय संरक्षक प्रहलाद मोदी ने सभागार में उपस्थित समस्त बंधुओं से कहा कि हम सभी को एकजुट होकर सामाजिक कार्यों में सहभागिता करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि योग सोशल सोसाइटी ने कोरोना काल में पच्चीस राज्यों में तन मन धन से पीड़ितों की हरसंभव मदद की है। जनपद में भी योग सोशल सोसायटी के समस्त पदाधिकारियों ने तन मन धन से कोरोना काल में पीड़ितों की मदद की है।
विशिष्ट अतिथि एवं संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अटल गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि हमारा संगठन देश के विभिन्न राज्यों में सामाजिक कार्यों में सहभागिता कर रहा है। आज भी हमारे संगठन द्वारा मास्क, सेनेटाइजर, खाद्य सामग्री एवं लंच पैकेट वितरण कर रही है। अटल गुप्ता ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए बुंदेलखंड एवं जनपद के समस्त पदाधिकारियों का भूरी भूरी प्रशंसा की। कार्यक्रम की अध्यक्षता उरई नगर पालिकाध्यक्ष अनिल बहुगुणा ने की। कार्यक्रम का संचालन जिला कोषाध्यक्ष मनोज शिवहरे ने किया।
कार्यक्रम के अंत में जिला संचालक संतोष गुप्ता ने समस्त अतिथियों एवं ज्येष्ठ श्रेष्ठ पदाधिकारियों एवं बंधुओं का आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया। इस अवसर पर हरिराम जायसवाल, माया आनंद, अजय कुमार, दीपक जायसवाल, अनुज कुमार सिंह, नीता जायसवाल, सुनील सिंह, दुर्गा बाबू अग्रवाल, डा. सीपी गुप्ता, अशोक राठौर, दिलीप सेठ, रविशंकर अग्रवाल, संजय गुप्ता, अनिल पुरवार, पुरुषोत्तम दास गुप्ता घंटी, मनीष शंकर अग्रवाल, युद्धवीर सिंह कंथरिया, भूपेंद्र कंथरिया, मनोज माहेश्वरी, विशाल विस्वारी, प्रदीप गुप्ता, अरुण त्रिपाठी, राघवेंद्र गुप्ता, प्रीति बंसल, संजीव सिपौल्या, मनोज पोरवाल आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button