– समाजसेवी यूसुफ अंसारी, महिला थानाध्यक्ष नीलेश कुमारी रही मौजूद उरई/जालौन। कोरोना महामारी के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए मुहम्मद साहब के जन्मदिवस पर जुलसे मुहम्मदी का आयोजन नहीं किया गया बल्कि शांति सौहार्द के साथ गरीबों के बीच तथा मूक-बधिर विद्यालय पहुंचकर फल वितरण कर मनाया गया।
समाजसेवी यूसुफ अंसारी के नेतृत्व एवं महिला थानाध्यक्ष नीलेश कुमारी के मुख्य आतिथ्य तथा टीम में शामिल प्रमुख रूप से हलीम सर, सतीश वर्मा गद्दी मेकर, नफीस अहमद, तौफीक आलम बाबी, नबीउद्दीन, इस्माल अंसारी, शुएब अहमद शामिल रहे। इस मौके पर समाजसेवी यूसुफ अंसारी ने कहा कि मुहम्मद साहब के जन्मदिवस पर जुलूसे मुहम्मदी हर वर्ष शानोशौकत के साथ निकलता था मगर इस बार कोरोना महामारी के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए हम सबका फर्ज है कि पहले इंसान को कोरोना महामारी से बचाना है।
सरकार के निर्देशों का पालन करते हुए इस वर्ष मुहम्मद साहब के जन्मदिवस जुलूसे मुहम्मदी न निकालने का निर्णय मुस्लिम समाज के धर्मगुरुओं ने लिया। इससे पहले मुहम्मद साहब के जन्मदिवस पर शहर के रामकुंड मैदान मैदान में रहने वाले गरीब परिवारों के बच्चों को फल वितरण किया गया। इसके उपरांत शहर के लहरियापुरवा उरई में स्थित अंध विद्यालय पहुंचकर वहां पर मौजूद मूक बधिर लोगों को फल वितरण कर मुहम्मद साहब के जन्मदिवस को धूमधाम के साथ मनाया गया।