उत्तर प्रदेशजालौनबड़ी खबर

‘डिजिटल प्रक्रिया की ओर प्रदेश की तकनीकी शिक्षा’

उरई/जालौन। भारत सरकार के डिजिटल इंडिया के अनुक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रेरणा एवं निर्देशन में प्राविधिक शिक्षा परिषद द्वारा अंतिम सेमेस्टर/वार्षिक परीक्षा (अंतिम वर्ष) बैक पेपर/विशेष बैक पेपर परीक्षा सितंबर 2020 परीक्षा के प्रश्नपत्रों का प्रथम बार डिजिटल रूप में (आनलाइन) संप्रेषण परीक्षा केंद्रों पर सफलतापूर्वक किया गया। प्रदेश के 186 परीक्षा केंद्रों पर 25 सितंबर से 12 अक्टूबर के मध्य संचालित परीक्षा में 75000 परीक्षार्थियों ने सम्मिलित होकर निष्पक्ष ढंग से आनलाइन परीक्षा दी है। डिजिटली परीक्षा कराने के लिए सबसे महत्वपूर्ण कार्य परीक्षा केंद्रों पर प्रश्नपत्रों के संप्रेषण का होता है। परीक्षा केंद्रों को आनलाइन प्रश्नपत्र संप्रेषित किए जाने की प्रक्रिया से परिचित कराने के लिए एकेटीयू लखनऊ के सहयोग से लगातार माक टेस्ट की प्रक्रिया आयोजित की गई जिसमें आनलाइन प्रश्नपत्र संप्रेषण के लिए महत्वपूर्ण दिशानिर्देश दिए गए। प्रदेश में 103 राजकीय, 18 अनुदानित एवं 65 निजी क्षेत्र की कुल निर्धारित 186 परीक्षा केंद्रों पर आनलाइन परीक्षा संपादित की गई। डिजिटल परीक्षा कराने पर काफी राजस्व और समय की बचत भी हुई क्योंकि आफलाइन परीक्षा कराने से प्रिंटिंग प्रेस से प्रश्नपत्र छपवाना, उसे सुरक्षा में परीक्षा केंद्रों तक भेजने के लिए वाहन की व्यवस्था, कार्मिक लगाना आदि कार्यों में धन एवं समय लगता है। आनलाइन परीक्षा कराने से भारी मात्रा में राजस्व की बचत हुई साथ ही समय की भी बचत हुई और परीक्षा कार्य में लगे कार्मिकों को भी सुविधा हुई। प्रदेश में उत्तर पुस्तिकाओं को पहली बार डिजिटल मूल्यांकन पायलट प्रोजेक्ट के रूप में किया जा रहा है। इससे मूल्यांकन केंद्रों पर भारी वाहन से उत्तर पुस्तिकाएं भेजने पर जो धनराशि व्यय होती थी अब उस धनराशि की बचत होगी। डिजिटल मूल्यांकन पद्धति अपनाने से मूल्यांकन केंद्रों पर परीक्षकों की उपस्थिति अनिवार्य नहीं है। परीक्षक अपनी परीक्षक लागिन आईडी से प्राप्त उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन अपनी सुविधानुसार कहीं से भी कर सकते हैं। प्रदेश सरकार ने कोरोना को दृष्टिगत रखते हुए इस वर्ष पालीटेक्निक प्रवेश परीक्षा 2020-21 की 23 जनपदों में आनलाइन प्रवेश परीक्षा सफलतापूर्वक संपन्न कराया है। पालीटेक्निक संयुक्त प्रवेश परीक्षा के इतिहास में पहली बार 15 सितंबर को 23 जनपदों के निर्धारित 117 परीक्षा केंद्रों पर आनलाइन परीक्षा आयोजित की गई जिसमें 20827 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए। आनलाइन परीक्षा होने से रिजल्ट भी शीघ्र आ गया है। आफलाइन परीक्षा भी प्रदेश के 75 जनपदों के 927 परीक्षा केंद्रों पर कराई गई थी। प्रदेश सरकार द्वारा प्राविधिक शिक्षा की इस वर्ष की आनलाइन प्रवेश परीक्षा की सफलता को देखते हुए अगले वर्ष की संपूर्ण प्रवेश परीक्षा आनलाइन कराने की व्यवस्था कर रही है। डिजिटल इंडिया की ओर प्रदेश के बढ़ते कदम से काफी राजस्व व समय की बचत होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button