कोंच/जालौन। तहसील क्षेत्र के नदीगांव ब्लाक में दिन बुधवार को अति कुपोषित बच्चों को पोषण पुनर्वास केंद्र में बच्चों को भर्ती कराने के लिए सीडीपीओ वंदना वर्मा एवं मुख्य सेविका ने घर-घर जाकर संपर्क किया और तीव्र अति कुपोषित बच्चों को भर्ती कराने के लिए उनकी मां एवं परिवार के अन्य सदस्यों को समझाने के लिए प्रयास किया।
उन्होंने कहा कि बच्चे के स्वास्थ्य देखभाल एवं उनके गिरते हुए स्वास्थ्य को सुधारा जा सके जिसके लिए उन्हें उरई में स्थापित पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती कराना पड़ेगा। पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती कराने के अनेकों लाभ उन्हें समझाएं गए किंतु अभिभावकों का कहना है कि हमारे घर की खेती का काम एवं जानवरों को कौन देखेगा बच्चे के स्वास्थ्य की परवाह उन्हें नहीं हो रही है। काफी प्रयास करने के उपरांत एक बच्चा निशांत पुत्र राकेश एवं मां का नाम माया देवी एनआरसी में भर्ती होने के लिए राजी हुए हैं। इसी तरह मुख्य सेविका एवं आंगनवाड़ी गांव के बच्चों को पीएचसी एवं सीएचसी में उनका स्वास्थ्य परीक्षण करवा रही है जिससे कम से कम उनको स्वास्थ्य परीक्षण के अनुसार दवा उपलब्ध कराई जा सके। इसके लिए ग्राम परासनी अर्जुनपुरा दुर्वासा बावली डेरा व्यास आदि अन्य केंद्रों की कार्यकत्रियों ने दिन बुधवार 30 बच्चों को अपने पीएचसी एवं हेल्थ बेलनेस सेंटर पर बच्चों का परीक्षण कराया।