– टीम देख कटिया धारकों ने हटाई कटिया
– कई बिजली चोर फंसे टीम के फेर में उरई/जालौन। बिजली चोरी कर बिजली विभाग को चूना लगा रहे बिजली चोरों के खिलाफ अब बिजली विभाग ने घर घर चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है। इसी क्रम में आज बिजली विभाग की टीम ने कई मोहल्लों में चेकिंग अभियान चलाया। टीम को देख बिजली चोरों ने अपनी अपनी कटिया खींच ली तो वहीं कई बिजली चोर टीम के फेर में फंस गए जिनके खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है।
बिजली विभाग के टीम लीडर शुक्ला जी, जेई सुमित साहू ने विजिलेंस टीम के साथ मिलकर नगर के कई मोहल्लों में सघन बिजली चेकिंग अभियान चलाया। टीम को देखते ही बिजली चोरों में हड़कंप मच गया। कई लोग तो अपने अपने मकानों में ताले लगाकर भाग गए। हालांकि इस दौरान कई बिजली चोर टीम के फेर में फंस गए जिनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। जेई सुमित साहू ने बताया कि चेकिंग अभियान निरंतर चलेगा। इस मौके पर शफीक अहमद, उदय प्रताप, अशोक आदि लोग मौजूद रहे।