आटा/जालौन। पुलिस अधीक्षक डा. यशवीर सिंह के निर्देशानुसर आटा पुलिस ने कुरौना गांव में घर में चल रही अवैध शस्त्र फैक्ट्री को मुखबिर की सटीक सूचना पर मंगलवार की देर शाम को पकड़ लिया। पुलिस ने मौके से असलहा बनाने के उपकरण व कई असलहे और एक आरोपी को पकड़ लिया जबकि एक व्यक्ति मौके से फरार हो गया।
मंगलवार की देर शाम को आटा पुलिस द्वारा पकड़ी गई अवैध असलहा फैक्ट्री का खुलासा बुधवार को आटा थाने में हुआ। कोतवाल सुनील कुमार ने प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि कुछ दिनों से उन्हें खबर मिल रही थी कि आटा के ग्राम कुरौना में ईश्वर दास के घर में अवैध शस्त्र फैक्ट्री चल रही है। मंगलवार की देर शाम पुलिस ने उसके घर पर छापेमारी की। पुलिस की छापेमारी से वहां मौजूद लोगों में हडक़ंप मच गया। इसी बीच पुलिस ने मौके से शिव सिंह उर्फ भूरा पुत्र ईश्वर दास निवासी कुरौना को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को मौके से शस्त्र बनाने के उपकरण, ड्रिल मशीन व धौकनी व असलहा एक दोनाली बंदूक बारह बोर, एक तमंचा तीन सौ पंद्रह बोर, एक तमंचा अद्र्धनिर्मित बारह बोर, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस बारह बोर व दो खोखा कारतूस तीन सौ पंद्रह बोर मिले। पकडऩे वाली टीम में कोतवाल सुनील कुमार सिंह, उपनिरीक्षक शीतल प्रसाद, उपनिरीक्षक कुलभूषण सिंह, उपनिरीक्षक जगतनारायण, राहुल बाबू, सचिन कुमार, पंकज शर्मा शामिल रहे।