उत्तर प्रदेशजालौनबड़ी खबर

नोडल अधिकारी धीरज साहू ने सैंतीस बिंदुओं पर की समीक्षा बैठक

उरई/जालौन। नोडल अधिकारी/आयुक्त परिवहन उ. प्र. धीरज साहू द्वारा अपने दो दिवसीय जनपद भ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत नोडल अधिकारी की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में कोरोना, संचारी रोग नियंत्रण, स्वच्छता अभियान, पेयजल व्यवस्था एवं शासन द्वारा कानून व्यवस्था एवं विकास कार्यक्रमों से संबंधित निर्धारित नवीन सैंतीस बिंदुओं पर समीक्षा बैठक संपन्न हुई।
बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डा. अल्पना बरतारिया ने बताया कि शारदा देवी (37 वर्ष) का इलाज ग्वालियर में चलता रहा। वहां से सैफई चिकित्सालय में 12 अक्टूबर को भर्ती करा दिया गया था जिनकी मृत्यु 17 अक्टूबर को कैंसर/कोरोना के कारण हो गई। संचारी रोगों के रोकथाम हेतु वृहद अभियान चलाया गया है जिसके अंतर्गत 1 से 31 अक्टूबर तक संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि संचारी रोगों के अंतर्गत अक्टूबर माह में मलेरिया, डेंगू, फाइलेरिया, जापानी बुखार आदि रोगों के पनपने का खतरा अत्यधिक रहता है।
उपनिदेशक कृषि ने बताया कि फसली बीमा योजना के अंतर्गत चार सौ पच्चीस लोगों द्वारा दावा किया गया था जिनमें से दो सौ इक्यावन बीमित लोगों को 20 नवंबर तक भुगतान कर दिया जाएगा। अन्य दावा करने वाले किसानों को जांचोपरांत अतिशीघ्र भुगतान कर दिया जाएगा।
प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 8210 लाभार्थियों को पहली किश्त जारी कर दी गई है। 5000 आवास पूर्ण कर लिए गए हैं, 7029 लाभार्थियों को तृतीय किश्त जारी कर दी गई है। मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत पिछले वर्ष 8000 के सापेक्ष इस वर्ष 16000 आवास बनाने का लक्ष्य दिया गया है।
मनरेगा के अंतर्गत 84 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो गया हैं। दिव्यांग, वृद्धा, विधवा पेंशन की किश्त जारी कर दी गई है। छात्रवृत्ति वितरण का कार्य प्रगति पर है शीघ्र ही कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। कन्या सुमंगला योजना के अंतर्गत 2700 आवेदन के सापेक्ष 2492 लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया है। बैठक में जिलाधिकारी डा. मन्नान अख्तर, पुलिस अधीक्षक डा. यशवीर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत कुमार श्रीवास्तव सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button