– प्रधानमंत्री का वर्चुअल संवाद सुनने के लिए विकास भवन में आयोजित किया गया कार्यक्रम उरई/जालौन। आज प्रधानमंत्री पथ विक्रेता आत्मनिर्भर निधि (पीएम स्वनिधि) योजनांतर्गत प्रधानमंत्री का वर्चुअल संवाद का प्रसारण सुनने का कार्यक्रम विकास भवन सभागार उरई में आयोजित किया गया। योजनांतर्गत कोरोना महामारी के संक्रमण को रोकने के दृष्टिगत लाक डाउन के कारण शहरी पथ विक्रेताओं के व्यापार एवं जीवन पर पड़े प्रतिकूल प्रभाव के दृष्टिगत सहायता पहुंचाने हेतु पथ विक्रेताओं को बैंक के माध्यम से दस हजार का लोन बिना गारंटी के दिए जाने का प्रावधान है।
जनपद के दस नगर निकायों में चिह्नित कुल 6295 पथ विक्रेताओं में से 3373 पथ विक्रेताओं के आनलाइन आवेदन विभिन्न बैंकों को प्रेषित किए गए जिनमें से 2216 का ऋण स्वीकृत कर 1421 पथ विक्रेताओं को ऋण प्रदान किया गया। आज उक्त योजनांतर्गत प्रधानमंत्री का वर्चुअल संवाद सुनने एवं पथ विक्रेताओं को ऋण स्वीकृत प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम सभागार कक्ष विकास भवन उरई में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित लगभग पैंतालीस पथ विक्रेताओं द्वारा प्रसारण सुना गया। गौरीशंकर वर्मा विधायक सदर उरई, जिलाधिकारी डा. मन्नान अख्तर, मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत कुमार श्रीवास्तव एवं अनिल बहुगुणा, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद उरई द्वारा उपस्थित पथ विक्रेताओं को ऋण स्वीकृत प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इस अवसर पर अनुपम गुप्ता प्रबंधक जिला अग्रणी बैंक, अखिलेश चंद्र तिवारी परियोजना अधिकारी डूडा, अशोक कुमार सफाई निरीक्षक नगर पालिका परिषद उरई, विजय सिंह गौतम शहर मिशन प्रबंधक डूडा, सुनील कुमार गुप्ता सीएलटीसी, अरुण कुमार श्रीवास्तव लेखाकार डूडा, योगेंद्र सिंह सामुदायिक आयोजक, डूडा कार्यालय का अन्य स्टाफ, गौरव, अपूर्व चंद्र मिश्रा, अंकेश कुमार, उमेश कुमार, आलिम खां, शाहरुख मिर्जा, अजय चक्रवर्ती, सपना तिवारी एवं पथ विक्रेता नरेश कुशवाहा, अनिल कुमार, पप्पू मंसूरी, उधम सिंह, भगवानदास, अय्यूब अली, इस्याक अली, राजकुमारी आदि सहित कुल पैंतालीस पथ विक्रेता उपस्थित रहे।
प्रधानमंत्री के संबोधन का किया गया लाइव टेलीकास्ट –
कालपी में नगर पालिका परिषद कालपी के सभागार में आज पालिका के अधिशाषी अधिकारी व चेयरमैन प्रतिनिधि तथा सभासदगणों की मौजूदगी में नगर पीएम स्वनिधि योजनांतर्गत प्रधानमंत्री भारत सरकार द्वारा पथ विक्रेताओं को संबोधन का लाइव टेलीकास्ट किया गया जिसको वहां मौजूद लोगों ने सुना। साथ ही लोन प्राप्त करने वाले पथ विक्रेताओं को पालिका द्वारा प्रमाण पत्र दिए गए। इस दौरान सुशील कुमार दोहरे ईओ, जगजीवन अहिरवार, अमित पांडेय, सुनील गुप्ता, मयंक श्रीवास, राजेंद्र साहू, सुरजीत सिंह, अवधेश तिवारी, हरभूषण सिंह, शिशुपाल सिंह यादव, रमेश यादव, अशोक बाल्मीकि, सरफराज आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।