कालपी/जालौन। कालपी तहसील प्रशासन ने अपने इरादे साफ कर दिए हैं। यदि नियमानुसार मौरम की ढुलाई नहीं की तो होगी कार्रवाई। इसका उदाहरण बीती रात्रि देखने को मिला जब उपजिलाधिकारी/ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने कालपी, जोल्हूपुर मोड़, हेमनपुरा व कदौरा में कार्रवाई करते हुए एक दर्जन से अधिक ट्रकों व डंफरों को सीज करने की कार्रवाई की जिसके चलते मौरम ढुलाई करने वालों में हडक़ंप मच गया।
बीती रात्रि उपजिलाधिकारी जयेंद्र कुमार ने अपने इरादों को साफ करते हुए मौरम माफियाओं को एक संकेत देने की कोशिश की तथा पुलिस उपाधीक्षक की मौजूदगी में कालपी गल्ला मंडी के सामने ओवरलोडिंग के खिलाफ संयुक्त अभियान चलाते हुए आठ ट्रकों को कालपी कोतवाली में ओवरलोडिंग के तहत गल्ला मंडी कालपी में सीज कर खड़ा करा दिया। इसी प्रकार कदौरा थाने में छह ट्रकों को पकड़ा गया। ओवरलोडिंग के तहत कुल चौदह ट्रकों को व दो गाड़ी एनआर के तहत सीज की गई। वहीं उपजिलाधिकारी ने माइंस अधिकारियों को बुलवाकर ओवरलोडिंग ट्रकों की फीता डालकर नाप कराए जाने के बाद कार्रवाई की। उपजिलाधिकारी जयेंद्र कुमार ने दूरभाष पर कार्रवाई की पुष्टि करते हुए ट्रक संचालकों को चेतावनी भी दी की नियमानुसार मौरम ढुलाई करें अन्यथा की स्थिति में कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन के इस इरादे से ट्रक संचालक सकते में हैं।