कोंच/जालौन। नगर के घुसिया रोड स्थित हाटा में नवनिर्मित शेल्टर होम का मंगलवार को नोडल अधिकारी धीरज साहू एवं जिलाधिकारी डा. मन्नान अख्तर ने कई अधिकारियों के साथ औचक निरीक्षण किया।
इस दौरान अधिकारियों ने निर्माण कार्य की प्रगति को देखा। साथ ही निर्माण कार्य मे प्रयोग होने वाली सामग्री की गुणवत्ता को बारीकी से जांचा परखा। शेल्टर होम निर्माण में छोटी मोटी कमियां अधिकारियों को दिखाई दी तो उन्होंने उन्हें दूर करने के निर्देश कार्यदाई संस्था को दिए। शेल्टर होम के बन जाने से बाहर से आने जाने वालों लोगों को भटकना नहीं पड़ेगा और उन्हें रात्रि में रुकने के लिए एक छत मिल जाएगी जिसमें यात्री अपनी रात गुजार सकते हैं। वहीं मीडिया से बातचीत के दौरान नोडल अधिकारी ने बताया कि शेल्टर होम का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है और जो छोटी मोटी कमियां हैं उन्हें जल्द से जल्द दूर कर लिया जाएगा। प्रथम दृष्टया शेल्टर होम का निर्माण कार्य संतोषजनक लगा। इस अवसर पर सीडीओ प्रशांत कुमार श्रीवास्तव, डीपीआरओ, उपजिलाधिकारी अशोक कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी राहुल पांडेय, प्रभारी निरीक्षक इमरान सहित सुरक्षा बल मौजूद रहा।