– छह घंटे बाद भी नहीं दी थी पुलिस को सूचना कालपी/जालौन। त्यौहार नजदीक आते ही चोरी, लूट तथा टप्पेबाजी की घटनाओं में वृद्धि होना शुरू हो गई हैं। मंगलवार को सुबह ग्यारह बजे के आस-पास दूसरे प्रांत के बकरा व्यापारी चौरा कानपुर देहात बकरी खरीदने के लिए मारुति स्विफ्ट डिजायर कार से आए थे कि तभी बाईपास पर एक युवक ने रुपयों से भरा बैग पार कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को सुबह ग्यारह बजे के आसपास शोयब निवासी कलकत्ता से अपने चार साथियों के साथ चौरा कानपुर देहात में बकरी खरीदने आए थे तभी उनका दुर्गा मंदिर चौराहे के पास रुपयों से भरा झोला एक तीस वर्षीय युवक ने पार कर दिया जिसका व्यापारियों ने मुन्ना फुलपावर चौराहे तक पीछा भी किया। इसके बाद उसका कहीं पता नहीं चल सका। उन्होंने उसका हुलिया बताया कि उसने काला पेंट तथा सफेद हाफ आस्तीन की इनर पहन रखी थी। सूत्रों के अनुसार टप्पेबाज युवक के साथ और भी कई लोग शामिल हैं क्योंकि जब वह भाग रहा था तब उसके पास झोला नहीं था। इसका मतलब साफ है कि रुपए उसने किसी और को दे दिए जबकि अति व्यस्त चौराहे पर दिनदहाड़े इतनी बड़ी टप्पेबाजी से लोग हैरत में पड़ गए जबकि कलकत्ता के बकरा व्यापारी उसे ढूंढने के लिए कालपी की गलियों की खाक छान रहे हैं लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली थी। वहीं सूत्रों के अनुसार टप्पेबाजी करने वाला भी कहीं इन्हीं का परिचित तो नहीं है क्योंकि जब वह भाग रहा था तो इन लोगों ने किसी को आवाज नहीं दी नहीं तो चौराहे पर उसे पकड़ लिया जाता। कुछ भी हो अति व्यस्त रोड पर इतनी बड़ी रकम की टप्पेबाजी होने से लोग अचंभित हैं। वहीं कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शिवगोपाल सिंह से दूरभाष पर घटना की जानकारी मांगी तो छह घंटे बाद तक बकरा व्यापारी पुलिस को सूचना देने नहीं पहुंचे तथा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने इस प्रकार की कोई भी घटना होने से इनकार किया।