सभी को भगवान श्रीराम के चरित्र का अनुसरण करना चाहिए : रामेंद्र सिंह जालौन। राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के तत्वावधान में कुठौंद कस्बे में दशहरा मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कालपी विधायम नरेंद्र सिंह जादौन व भाजपा जिलाध्यक्ष रामेंद्र सिंह सेंगर बना जी उपस्थित रहे।
कुठौंद कस्बे में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के तत्वावधान में मनाए गए मिलन समारोह पर मुख्य अतिथि कालपी विधायक नरेंद्र सिंह जादौन ने कहा कि कोरोना काल को लेकर सभी सशंकित हैं। उन्होंने कोरोना को रावण रूपी संज्ञा देकर आमजन से अपील की कि वह स्वयं भगवान राम हैं इसलिए इस रावण रूपी कोरोना को हराकर विजयश्री प्राप्त करना है इसका ध्यान रखें। किसी भी स्थिति में स्वयं कमजोर न बनें और दूसरों के लिए भी संबल बनकर उसकी रक्षा में अपना योगदान दें। भाजपा जिलाध्यक्ष रामेंद्र सिंह सेंगर बना जी ने कहा कि दशहरा पर्व भगवान राम की विजय का प्रतीक है। यह सभी का त्यौहार है। यह हमें कई तरह की सीख देता है। हम सभी को भगवान श्रीराम के चरित्र का अनुसरण करना चाहिए। इस दौरान सभी ने एक दूसरे को दशहरे की बधाइयां दी। कोरोना के चलते कार्यक्रम को संक्षिप्त रखा गया। इस मौके पर करणी सेना के रघुराज प्रताप सिंह राहुल महिया खास, वीरू सिंह सेंगर लौना, करणी सेना जिलाध्यक्ष शीतल सिंह सेंगर, शिवकुमार सिंह, देवेंद्र सिंह राठौर आदि मौजूद रहे।