जालौन। नगर में सजी आतिशबाजी की दुकानों के निरीक्षण के साथ ही एसडीएम ने गोदाम में स्टाक व सभी अभिलेखों को देखकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। नगर में आतिशबाजी का काम काफी बड़े स्तर पर होता है। जालौन की अतिशबाजी पूरे भारत में प्रसिद्ध है। दशहरा के पूर्व छत्रसाल मैदान में आतिशबाजी की लगभग एक दर्जन दुकानें सजती हैं। इतना ही नहीं नगर से आतिशबाजी का थोक कारोबार भी होता है।
सोमवार को एसडीएम गुलाब सिंह आतिशबाजी की दुकानों के निरीक्षण के लिए पहुंचे। जहां उन्होंने फायर यंत्र, पानी की व्यवस्था को देखा। साथ ही दुकानदारों को निर्देश दिए कि परिसर में किसी भी प्रकार के वाहनों का प्रवेश न होने दिया जाए। टंकी में पानी बराबर भरा हुआ होना चाहिए। परिसर में किसी को भी धूम्रपान की भी अनुमति न दी जाए। दुकानों के बीच पर्याप्त दूरी पर उन्होंने संतुष्टि व्यक्त की। इसके बाद उन्होंने सभी के लाईसेंस भी चैक किए। साथ ही निर्देश दिए कि भंडारण क्षमता से अधिक आतिशबाजी का भंडारण कतई न किया जाए। अन्यथा कार्रवाई की जाएगी। भंडारण देखने के लिए उन्होंने आतिशबाजी विक्रेताओं के गोदाम का भी निरीक्षण किया। सभी अभिलेख पूरे मिलने पर उन्होंने दुकानदारों को सावधानी बनाए रखने के निर्देश दिए।