कोटरा/जालौन। कोटरा थाना क्षेत्र के एक गांव में किशोरी से उसके ही रिश्तेदार ने दुष्कर्म कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
उरई के एक मोहल्ला निवासी परिवार कोटरा थाना क्षेत्र स्थित अपने पैतृक गांव शनिवार रात को कुंआ पूजन कार्यक्रम में गया था। देर रात को वहां भजन कीर्तन चल रहा था तभी परिवार की चौदह वर्षीय किशोरी को रिश्तेदार लल्लू मोबाइल पर फिल्म दिखाने का झांसा देकर अपने साथ घर ले गया और वहां किशोरी के साथ दुष्कर्म कर दिया। आरोपी ने किशोरी को परिवार सहित जान से मारने की धमकी देकर चुप करा दिया पर रविवार सुबह किशोर ने परिजनों के वापस आने पर घटना की जानकारी उनको दी जिस पर परिवार उसे लेकर कोटरा थाने पहुंचा और घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने किशोरी को मेडिकल के लिए भेजकर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज उसे गिरफ्तार कर लिया है।