जालौन। त्यौहार को देखते हुए मिलावटखोर सक्रिय हो गए हैं। बाजार में मिलावटी खोवा की बिक्री धड़ल्ले से चल रही है। सोमवार को बिक्री के लिए जा रहा मिलावटी पांच कुंटल खोवा एसडीएम ने पकड़ लिया। मौके पर पहुंची खाद्य विभाग की टीम ने खोया का नमूना भरकर जांच के लिए भेज दिया है।
खाद्य विभाग की ढुलमुल नीति के कारण नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में मिलावटी खोवा का कारोबार चल रहा है। त्यौहार को देखते हुए मिलावटखोर सक्रिय हो गए हैं। बाजार में मिलावटी खोए से बनी मिठाइयों की भरमार है। यह खोवा सेहत के लिए नुकसानदेह भी है लेकिन मोटा मुनाफा कमाने के चक्कर में लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने में संकोच नहीं किया जा रहा है। नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में तैयार मिलावटी खोवा को बड़े शहरों में बेचने के लिए भेजा जाता है। सोमवार को एसडीएम गुलाब सिंह को सूचना मिली कि बंगरा की ओर से आ रही प्राइवेट बस में मिलावटी खोवा आ रहा है। मुखबिर की सूचना पर एसडीएम ने मौके पर पहुंचकर कोतवाली के सामने से बस को रोककर बस में बोरियों में रखा पांच कुंटल खोवा पकड़ लिया। पूछताछ में पता चला कि खोवा रमेश चंद्र व धर्मेंद्र निवासी गोपालपुरा का है जिसके बाद एसडीएम ने खाद्य विभाग की टीम को सूचना दी। मौके पर पहुंचे खाद्य निरीक्षक अनिल प्रताप सिंह ने खोवा का नमूना भरकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिया है। एसडीएम ने कहा कि लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस प्रकार की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।