जालौन। रविवार की रात को पुलिस ने छापामारी कर ग्राम सहाव में हारजीत की बाजी लगा रहे दस लोगों को पकड़ लिया जिनके पास से पुलिस ने अट्ठारह हजार पांच सौ चालीस रुपए व मोबाइल फोन बरामद किए। पुलिस ने पकड़े गए सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया।
दीपावली के आते ही क्षेत्र में जुआ के फड़ सजने लगे हैं। दिन के उजाले व रात के अंधेरे में फड़ संचालित हो रहे हैं। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सहाव में बड़ी माता मंदिर के पास हार जीत का खेल चल रहा था। गांव में चल रहे जुआ के फड़ पर गांव के साथ ही आसपास के अन्य गांवों के लोग भी किस्मत अजमाने आते हैं। रात में सजे जुए के फड़ की सूचना किसी ने कोतवाली पुलिस को दे दी। सूचना मिलते ही कोतवाल रमेश चंद्र मिश्र, एसआई गंगासागर टीम के साथ मौके पर पहुंच गए जहां पुलिस ने जुए के फड़ पर हार जीत की बाजी लगा रहे दानिश नदीगांव, अकरम औरेखी, विक्रम बदनपुरा, कल्लू, दशरथ, सलीम, विजय, शिवेंद्र, हरीश, हमीद निवासीगण सहाव को पकड़ लिया जबकि कुछ जुआरी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। पुलिस ने जुआरियों के पास से अट्ठारह हजार पांच सौ चालीस रुपए नगद, दो ताश की गड्डी व मोबाइल फोन बरामद किए। कोतवाली लाकर पुलिस ने पकड़े गए सभी जुआरियों के खिलाफ मामला दर्ज किया।