जालौन। डीजल लेने जा रहे किसान की बाइक में डंफर ने टक्कर मार दी। हादसे में किसान की मौके पर ही मौत हो गई। बाइक पर बैठा साथी भी गंभीर रूप से घायल हो गया। गुस्साए लोगों ने बंगरा मार्ग पर जाम लगा दिया। सूचना मिलते ही एसडीएम, सीओ व कोतवाल पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए जहां उन्होंने लगभग दो घंटे तक लोगों को समझाने के बाद जाम खुलवाया। हादसे के बाद डंफर चालक मौके से भाग गया। पुलिस ने डंफर कोतवाली में खड़ा कराया।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गुलाबपुरा निवासी महावीर (40 वर्ष) पुत्र हिम्मत सिंह रविवार की दोपहर अपने साथी विजय पुत्र ननकू के साथ बाइक से डीजल लेने जा रहे हैं। बंगरा मार्ग पर कृष्ण कुमार श्रवण कुमार महाविद्यालय के सामने निर्माणाधीन पुलिया के पास तेज रफ्तार डंफर ने ओवरटेक करते समय बगल से बाइक में टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार दोनों लोग सडक़ पर गिर गए। बाइक पर डंफर चढने से बाइक के परखच्चे उड़ गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक चालक का हेलमेट भी टूट गया और सिर में चोट लगने के कारण महावीर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसका साथी विजय गंभीर रूप से घायल हो गया ग्रामीणों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भेजा जहां हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला चिकित्सालय रिफर किया गया है। वहीं मौका पाकर डंफर चालक मौके से भाग निकला।
घटना के बाद उत्तेजित आसपास के गांव के लोगों ने जालौन बंगरा मार्ग पर सडक़ पर जाम लगा दिया। जाम लगने से जालौन बंगरा मार्ग पर यातायात ठप हो गया। इसकी सूचना जैसे ही एसडीएम गुलाब सिंह, सीओ विजय आनंद व कोतवाल रमेश चंद्र मिश्र को मिली तो वह तत्काल पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए जहां उन्होंने ग्रामीणों से घटना के संबंध में जानकारी ली और लगभग दो घंटों तक ग्रामीणों को समझा बुझाकर जाम खुलवाया और मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस दौरान बंगरा मार्ग पर दो घंटे तक यातायात बाधित रहा।
उधर मृतक के भाई हिम्मतराम की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात डंफर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। बता दें अभी लगभग एक सप्ताह पूर्व ही इसी मार्ग छिरिया सलेमपुर के पास हुई सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी तब भी ग्रामीणों ने जाम लगाया था।