अपराधउत्तर प्रदेशजालौनबड़ी खबर

पूर्व विधायक के पेट्रोल पंप पर बदमाशों ने दिया लूट की घटना को अंजाम

आधा दर्जन असलहाधारी बदमाशों ने सेल्समैनों को पीटकर लूट की
कदौरा/जालौन। कदौरा में बदमाशों ने दुस्साहसिक वारदात को अंजाम देते हुए पूर्व विधायक के पेट्रोल पंप पर आधा दर्जन असलाहधारी बदमाशों ने सेल्समैनों की पिटाई करते हुए लूट को अंजाम दिया। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश तमंचा लहराते हुए फरार हो गए। दिनदहाड़े हुई लूट की घटना से पुलिस महकमे में हडक़ंप मच गया। सूचना पर सीओ सहित पुलिस कप्तान भी मौके पर पहुंचे और सेल्समैनों से पूछताछ की। पुलिस सीसीटीवी फुटेज को खंगाल कर बदमाशों की पहचान करने में लगी है।
सोमवार दोपहर लगभग ग्यारह बजे कदौरा बबीना हाइवे पर पूर्व विधायक वीर सिंह के पेट्रोल पंप पर सेल्समैन महेंद्र यादव पुत्र मुन्ना व अनूप द्विवेदी पुत्र छुन्ना महाराज रोज की तरह ग्राहकों को पेट्रोल व डीजल दे रहे थे तभी फिल्मी स्टाइल में दो बाइकों पर सवार पांच युवक आए और सेल्समैन का बैग छीनने लगे। बदमाशों द्वारा बैग छीनने का विरोध जब सेल्समैन व अन्य लोगों ने किया तो उक्त बदमाशों ने तमंचा निकालकर सभी पर तान दिया और गोली मारने की धमकी दी जिससे दहशत में आए अन्य लोग शांत हो गए और बदमाश दोनों सेल्समैनों की पिटाई करते हुए बैग छीनकर भाग गए। दिनदहाड़े लूट की घटना की खबर लगते ही पुलिस महकमे में हडक़ंप मच गया। सूचना पर स्थानीय पुलिस सहित सीओ आरपी सिंह एवं एसपी डा. यशवीर सिंह भी घटना स्थल पर पहुंचे और सेल्समैन से पूछताछ की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button