उरई/जालौन। नगर में शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी बीकेडी एल्ड्रिच पब्लिक स्कूल के नौ छात्र आईआईटी में चयनित हुए थे। इस उपलब्धि पर विद्यालय प्रबंधक तंत्र द्वारा सम्मान के क्रम में आज श्याम करन वर्मा जो राजाराम कलावती अस्पताल में डा अंजना गुप्ता के ओटी असिस्टेंट हैं उनके पुत्र संस्कारवर्मा को आईआईटी में चयनित होने पर सम्मानित किया गया।
संस्कर को प्रथम काउंसिलिंग में आईआईटी धनबाद मिला है। संस्कार ने बताया कि वह अपनी सफलता के लिए एल्ड्रिच के प्रबंधक इंजी. अजय इटौरिया, प्रधानाचार्य सीमा श्रीखंडे, उपप्रधानाचार्य आशीष तिवारी एवं टीचर्स का सहयोग रहा। संस्कार ने बताया जब कभी भी हम निराश होते थे अजय इटौरिया सर हमारा मार्गदर्शन करते थे। विद्यालय के अध्यापकों मेंकेमिस्ट्री टीचर पुरुषोत्तम, मैथ के गोविंदा, फिजिक्स के शिव शर्मा, उदय एवं देवेश का विशेष मार्गदर्शन मिला। हमने नियमित दस घंटे पढ़ाई कर नियमित स्कूल एवं सभी विषयों पर बराबर समय देकर सफलता हासिल की एवं आज ये सिद्ध कर दिया कि कोटा, कानपुर या अन्य कोचिंग के बिना भी आईआईटी में सफलता हासिल की जा सकती है। संस्कार के पिता ने बताया कि हमारी सीमित आय थी इसलिए संस्कार को कोटा कानपुर नहीं भेज सकते थे। डा. संजय गुप्ता, डा. अंजना गुप्ता के साथ साथ स्कूल के प्रबंधक इंजी. अजय इटौरिया का विशेष सहयोग रहा। विशेष रूप से में डा. संजय गुप्ता को धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्होंने हमेशा उन्हें छोटे भाई का स्थान दिया। कभी भी अपना इंप्लाई नहीं समझा। आज संस्कार की सफलता का श्रेय डा. संजय गुप्ता को हैं। इस सफलता के लिए विद्यालय के डायरेक्टर डा. आनंद गुप्ता ने बच्चों एव विद्यालय स्टाफ शुभकामनाएं एवं बधाई दी।