उरई/कुठौंद। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ खंड कुठौंद का विजय दशमी व शस्त्र पूजन कार्यक्रम जनता सनातन धर्म इंटर कालेज कुठौंद में संपन्न हुआ। वहीं उरई में भी भारतीय जनता पार्टी के मीडिया प्रभारी शक्ति गहोई के आवास पर भी शस्त्र पूजन का कार्यक्रम संपन्न हुआ।
जिला व्यवस्था प्रमुख दिनेश चतुर्वेदी ने अपना बौद्धिक दिया और विजय दशमी पर्व के महत्व बताए। वहीं प्रांतीय सामाजिक सद्भाव प्रमुख अभिनव दीक्षित ने कहा कि अन्याय, अत्याचार, लूट, अपहरण आदि के विरुद्ध सत्य, न्याय, दया, करुणा की जीत का पर्व है विजय दशमी। कार्यक्रम में बृजेंद्र सिंह, संजय, उत्तम, अमित, धीरज, सोबरन, श्रीमननारायण पांडेय, पवन शर्मा, अमित नीखरा, अवनीश आदि स्वयंसेवक बंधु मौजूद रहे। उरई में शहीद भगत सिंह चौराहे स्थित अपने आवास पर भारतीय जनता पार्टी के मीडिया प्रभारी शक्ति गहोई ने भी दर्जनों साथियों के साथ अपने अपने शस्त्रों का पूजन किया। इस मौके पर जितेंद्र यादव, आकाश पहारिया, विकास गुप्ता, बंटू यादव, आशू यादव, माधव मुरारी नायक, सचिन दीक्षित, चित्रांशु सिंह, धर्मेंद्र सिंह, प्रमोद यादव आदि लोग मौजूद रहे।