माधौगढ़/जालौन। माधौगढ़ कस्बा के मोहल्ला अंबेडकर नगर में अज्ञात कारणों के चलते पति पत्नी आत्महत्या कर ली जिसकी सूचना ग्रामीणों के द्वारा पुलिस को दी गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई।
कस्बे के मोहल्ला अंबेडकर नगर में रामदुलारे (55 वर्ष) पुत्र चरन एवं उसकी पत्नी सुशीला (53 वर्ष) ने अज्ञात कारणों के चलते फाँसी के फंदे से झूलकर आत्महत्या कर ली है। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों शवों से बदबू आ रही थी जिससे अंदाजा लगाया जा रहा कि उन्होंने तीन चार दिन पहले आत्महत्या की है। महिला ने साड़ी का फंदा बनाया था जबकि पुरुष ने साफी से फंदा बनाकर फांसी लगाई थी। घर पर मृत दंपति का पुत्र वीर सिंह था जिसने बताया कि माता पिता सप्तमी के दिन बाहर गए थे और कह गए थे कि जवारे में कानपुर बिठूर जा रहे हैं जिसकी वजह से उसने उन्हें खोजने की कोशिस नहीं की। जब उसका भाई घर पर आया तो उसने साफ सफाई करने के लिए बंद कमरे को खोला तो वहां का नजारा देखकर उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। उसकी चीख पुकार सुनकर ग्रामीण वहां पहुंच गए और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे कोतवाल बीएल यादव एवं क्षेत्राधिकारी वीरेंद्र श्रीवास्तव ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए उरई भेजकर छानबीन शुरू कर दी।