आटा/जालौन। नेशनल हाइवे पर आटा थाना क्षेत्र के संकट मोचन चौकी के बालाजी ढाबा के पास एक बुलट सवार युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इससे युवक उछलकर हाइवे पर गिर पड़ा और उसकी मौके पर मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के पास मिले कागजों से उसकी पहचान कर उसके घरवालों को घटना की सूचना दी और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
माधौगढ़ कोतवाली के ग्राम हेदलपुरा निवासी देवपाल सिंह का 28 वर्षीय पुत्र सतेंद्र सिंह सोमवार की सुबह कानपुर जा रहा था। इस दौरान वह आटा थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे स्थित बालाजी ढाबा के पास से गुजरा तभी उसे अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी जिससे वह हाइवे पर गिर पड़ा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहां से निकल रहे राहगीरों ने जब उसे हाइवे पर पड़ा देखा तो घटना की सूचना पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और युवक की मौत की खबर उसके परिजनों को दी। जवान बेटे की मौत की खबर सुनते ही पूरे घर में कोहराम मच गया।