उरई/जालौन। उरई कोतवाली क्षेत्र में श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलट गई जिसमें एक महिला की मौत हो गई जबकि डेढ़ दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कालपी थानांतर्गत ग्राम धमना में रहने वाले मां देवी के भक्त जवारे लेकर गांव से झांसी के एरच थानांतर्गत डिकौली माता मंदिर जा रहे थे जिसमें महिलाएं व बच्चे और पुरुष भक्त शामिल थे। पुलिस के अनुसार श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली जब उरई कोतवाली अंतर्गत नेशनल हाइवे पर गोविंदम होटल के पास पहुंची तभी अचानक अनियंत्रित होकर वह पलट गई जिससे उसमें सवार श्रद्धालुओं में चीखपुकार मच गई। आनन फानन में सूचना मिलते ही थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा जहां डाक्टरों ने एक महिला को मृत घोषित कर दिया जबकि अन्य घायल बताए जा रहे हैं। मृतकों में फूलन देवी निवासी रामगंज थाना कालपी है। वहीं चार महिलाएं सूरजमुखी, शोभा, रितु, गनेशी गंभीर रूप से घायल हैं जिन्हें झांसी के लिए रिफर कर दिया गया है। वहीं सत्रह लोगों को स्थानीय अस्पताल में उपचार दिया जा रहा है।