उत्तर प्रदेशजालौनबड़ी खबर

ग्राम रवा में विकास कार्यों का एमएलसी रमा आर.पी. निरंजन ने किया लोकार्पण

कोंच/जालौन। तहसील क्षेत्र के ग्राम रवा में एमएलसी रमा आरपी निरंजन ने इंटरलॉकिंग, रोड निर्माण आदि कराए गए निर्माण कार्यों का लोकार्पण करते हुए कहा कि इस इंटरलॉकिंग निर्माण से ग्रामवासियों को आवागमन में सुविधा होगी और बरसात के दिनों में उन्हें परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी।
कार्यक्रम में आए मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत श्रीवास्तव को एमएलसी ने क्षेत्र में विकास के लिए मांग पत्र देते हुए कहा कि ग्राम रवा, भेंड़, धनौरा, तीतरा एवं नदीगांव के सभी ग्रामों में ग्राम पंचायत स्वीकृत करें और ग्राम पचीपुरा से कोंच तक छूटे रोड का कार्य शीघ्र करवाएं ताकि आम जनमानस की आवागमन की समस्या दूर हो सके। ग्राम भेंड़ में श्मशान घाट एवं रिपोर्टिंग पुलिस चौकी के साथ साथ ग्राम धनौरा में विद्युत सवस्टेशन बनाए जाने की मांग की है। ग्राम भेंड़-धनौरा-रवा को मिलाकर भेंड़ में नगर पंचायत बनाने का प्रस्ताव भी शासन को भेजने के लिए कहा। ग्राम रवा के तालाब के सौंदर्यीकरण, जरूरतमंदों को आवास समस्या से निजात दिलाने के लिए प्रधानमंत्री आवास एवं मुख्यमंत्री आवास ज्यादा से ज्यादा देने के लिए भी कहा। अंत में ग्राम में स्थित पड़ी खाली भूमि पर एमएलसी रमा निरंजन, प्रतिनिधि आरपी निरंजन एवं मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत कुमार श्रीवास्तव ने बृक्षारोपण किया। इस दौरान उपजिलाधिकारी अशोक कुमार, एडीओ पंचायत नरेशचंद्र दुवे, एई भइयालाल, जेई मनोज कुमार, सचिव पवन तिवारी, अभय निरंजन, सत्येंद्र गुर्जर, रिंकू पटेल, मनोज झा, राजीव पटेल, वीरेंद्र सिंह, प्रधान मुन्ना सिंह, प्रधान धनौरा मिस्टर, हमीर सिंह परिहार, वीरेंद्र कोटेदार सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button