कोंच/जालौन। कोंच गल्ला मंडी से गेहूं का गेटपास बनवा कर गाड़ी में मटर लादने का मामला पकड़ा गया है जिस पर मंडी सचिव ने उक्त फर्म का लाइसेंस निलंबित कर दिया है, कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है। मामला 22 अक्टूबर का बताया गया है जिसे सुलटाने के भी प्रयास किए गए लेकिन मामला एसडीएम के संज्ञान में आने के बाद फर्म का लाइसेंस निलंबित करने की कार्रवाई की गई है। मामला प्रकाश में आनेे के बाद मंडी गेट पर चौकसी बढा दी गई है।
जानकारी के मुताबिक कोंच मंडी गेट पर 22 अक्टूबर को मे. मित्तल ट्रेडिंग कंपनी एक पच्चीस टन मटर लदी गाड़ी पकड़ी गई थी। उक्त गाड़ी में गेटपास के अलावा अन्य कागज गेहूं के लगे थे। मामला पकड़ में आने के बाद मंडी में हड़कंप मच गया और संबंधित लोग किसी तरह मामला रफा दफा कराने के प्रयासों में जुट गए लेकिन जब मामला मंडी सभापति/ एसडीएम अशोक कुमार के संज्ञान में पहुंचा तो उन्होंनेे तत्काल मंडी सचिव मलखान सिंह को फर्म के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कहा। मंडी सचिव ने बताया है कि फर्म का लाइसेंस तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है और फर्म को कारण बताओ नोटिस भी जारी कर दिया है। सचिव का कहना है कि फर्म का जबाब मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। पूरा प्रकरण प्रकाश में आने के बाद मंडी गेट पर चौकसी बढाई गई है और जो भी माल मंडी से लोड किया जा रहा है उसकी गहनता से जांच के बाद ही बाहर निकलने दिया जा रहा है।