उत्तर प्रदेशजालौनबड़ी खबर

बीस वर्षीय लापता अभय उर्फ़ गुलशन को अभी तक नहीं खोज पायी जिले की हाईटेक पुलिस

अपने लाड़ले की फोटो देख नहीं थम रहे बेबस माँ की आँसू
एक माह बीतने के बाद भी पुलिस को नहीं मिला कोई सुराग
उरई/जालौन। एक महीने का समय बीत चुका है लेकिन जालौन की हाइटेक पुलिस भी युवक को ढूंढने में नाकाम है. कई सवाल पुलिस की कार्यशैली पर खड़े हो रहे हैं।
उरई बस स्टैंड इलाके से घर से निकला एक युवक रहस्यमय तरीके से गायब हो गया। युवक को गायब हुये एक महीने से भी ज्यादा वक्त बीत चुका है लेकिन युवक का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। हर बीतते दिन के साथ युवक के परिवार की बैचेनी बढ़ती जा रही है। लगातार कोंच बस स्टैंड चौकी सदर कोतवाली उरई और पुलिस अधीक्षक जालौन तक से उनके लाडले को ढूंढ कर लाने की गुहार परिजन उन्हें पत्र लिखकर लगा चुका है। लापता युवक का अब तक कोई पता नहींं चल पाया। साथ ही पुलिस की कार्यशैली भी सवालों के घेरे में है। लापता बेटे की तस्वीर हाथ में लिए उसकी मां के आंसू थमते नहीं हैं।
24 सितंबर को उमरारखेरा के रहने वाला 20 वर्षीय युवक अभय प्रताप उर्फ गुलशन घर से किराना की दुकान पर गया था। वहां से अचानक लापता हो गया। जिसके बाद से युवक घर नहींं लौटा और उसका मोबाइल भी उस दिन से स्विच ऑफ हो गया। हालांकि पुलिस ने हिमांशु पुत्र छत्रपाल से पूछताछ की हिमांशु ने जानकारी दी कि मैंने गुलशन को श्मशान घाट झांसी रोड छोड़ दिया था। घर वालों का कहना है मेरे भाई का अपहरण करने में हिमांशु पुत्र छत्रसाल निवासी मोहल्ला उमरारखेरा हुलकी माता मंदिर के पास और शाहिद बजरिया पुत्र बबलू कारतूस निवासी डढवा का हाथ है। जिसके बाद से आज तक युवक का परिवार लगातार पुलिस के चक्कर काटने के साथ-साथ कोतवाली से लेकर एसपी तक को पत्र के जरिए युवक को ढूढ़ने की गुहार लगा चुका है। लेकिन युवक का कोई सुराग आज तक भी लगा है। वहीं पुलिस का लापरवाही भरा रवैया भी इस परिवार की परेशानियों में इजाफा कर रहा है। परिवार का आरोप है कि जनपद की पुलिस लापता अभय प्रताप उर्फ गुलशन का सुराग लगाने का कोई ठोस प्रयास नहीं किया। परिवार जब भी कोंच बस स्टैंड चौकी व कोतवाली जाकर गायब अभय प्रताप उर्फ गुलशन की जानकारी पता करने के लिए जाता है तो पुलिस कर्मी टालू रवैया दिखाते हुये वापस लौटा देते हैं। पुलिस अधिकारियों के अनुसार उरई कोतवाली में युवक की मिसिंग रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस लापता युवक के रिश्तेदारों से पूछताछ के जरिए युवक का पता लगाने का प्रयास कर रही हैं। एक महीने का समय बीत चुका है लेकिन उरई की हाइटेक पुलिस भी युवक को ढूंढने में नाकाम दिखाई दे रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button