माधौगढ़/जालौन। देवी दर्शन करने जा रहे दो नवयुवकों की बाइक ओवरटेक के चक्कर में पेड़ से टकराने से दोनों युवक बुरी तरह घायल हो गए। राहगीरों ने डायल 112 पर सूचना दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों को सीएचसी रामपुरा में पहुंचाया जहां डाक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया जबकि दूसरे युवक को माधौगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रिफर कर दिया गया जहां इलाज के दौरान उसे भी मृत घोषित कर दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गोलू (17 वर्ष) पुत्र सुदामा कुशवाहा, कल्लू (18 वर्ष) पुत्र भगवान दास कुशवाहा निवासी ग्राम कुरसेड़ा थाना गोहन अपनी मोटरसाइकिल एचएफ डीलक्स से जालौन देवी माता मंदिर जा रहे थे तभी बहादुरपुर कोठी के समीप ओवरटेक के चक्कर में उनकी बाइक पेड़ से टकरा गई जिससे दोनों बुरी तरह घायल हो गए। दुर्घटना होते देख राहगीरों ने तुरंत 112 पर सूचना दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां गोलू को डाक्टरों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया तथा कल्लू को माधौगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रिफर कर दिया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं माधौगढ़ सीओ की मदद से कुठौंद थानाध्यक्ष अरुण तिवारी ने दोनों शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।