– प्रतिदिन भजन गायन में भक्तिरस में डूब रहे श्रोता माधौगढ़/जालौन। तहसील की ग्राम पंचायत असहना में अरविंद द्विवेदी व वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी प्रिंस द्विवेदी ने अपनी माता जी सावित्री देवी द्विवेदी के आशीर्वाद से अपने गांव की माता रानी दयालेश्वरी मां के नामित जवारे बोकर अपनी श्रद्धा का उद्गार किया।
प्रिंस द्विवेदी ने बताया कि मातारानी के लिए जवारे बोना एवं उनके ऊपर श्रद्धा भाव से चढ़ाने में सुख, शांति और समृद्धि मिलती है। पौराणिक मान्यता है कि जब सृष्टि की शुरूआत हुई थी तो सबसे पहली फसल जौ की ही थी। साथ ही इसे पूर्ण फसल कहा जाता है। इसे हवन के समय देवी देवताओं को भी अर्पित किया जाता है। जौ बोने का मुख्य कारण है कि अन्न ब्रह्मा है इसलिए अन्न का सम्मान करना चाहिए। इस दौरान मातारानी के द्वार पर हर दिन भजन गायन चलता रहा।
वहीं पंचमी को बाहर से आए कलाकारों ने समां बांधा। गत रात्रि बालिका हिमांशी के भजनों को सुनकर श्रोता भक्तिरस में डूब गए। इस मौके पर बीएल यादव प्रभारी निरीक्षक, पत्रकार अखिलेश सविता, महेंद्र गौतम, डा. विनोद कुमार कुशवाहा, दीपक उदैनिया, मोनू शर्मा, अमित बादल मंडल अध्यक्ष भाजपा, दीपू सेंगर, सपा नेता रन सिंह, मोहन परिहार, सिरोमन परिहार, रामशंकर सविता, भगवानदास, जंडेल परिहार, कालीचरण,बन्नाम सिंह पाल प्रधान, रामसेवक पाल पूर्व प्रधान, कल्लू, नवनीत, मुनेश, सुशील कर्ण गौतम, हरकिशुन लाल, लक्ष्मी, भारत पाल पूर्व प्रधान, रमेश पूर्व प्रधान,सुखू पाल भगत जी, रामकुमार, रामनरेश, दुर्गेश, नेवालाल कोटेदार, राहुल सहित अन्य भक्तगण मौजूद रहे।