कालपी/जालौन। कालपी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पड़री में किसान आर्थिक तंगी के चलते खेत में खड़े बबूल के पेड़ पर अपने अंगौछे का फंदा बनाकर झूल गया जिससे उसकी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार ग्राम पड़री निवासी कौशलेंद्र दोहरे पुत्र रामेश्वर सुबह छह बजे घर से पानी का डिब्बा लेकर बाजरा की कटाई करने के लिए निकला था। सूत्रों के अनुसार जब वह खेत पर पहुंचा तो उसने देखा कि उसकी बाजरा की बालों को अन्ना जानवर खा गए जिससे क्षुब्ध होकर उसने पास में चंद्रपाल सिंह के खेत पर खड़े बबूल के पेड़ पर अपने अंगौछे का फंदा बनाकर झूलकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। जब सुबह सात बजे के करीब रामकुमार दोहरे अपनी पत्नी के साथ उसी खेत पर बाजरा की पतलाई करने गए थे तो उनकी पत्नी की नजर पेड़ पर झूलरहे कौशलेंद्र के शव पर पड़ी तो वह चीख पड़ी जिसकी आवाज सुनकर रामकुमार भी घटना स्थल पर पहुंच गए तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। शोरगुल सुनकर कटाई कर रहे काफी किसान वहां इकट्टा हो गए और फिर सूचना पाकर परिजन भी वहां जाकर दहाड़ मार मारकर रोने लगे। फिर इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुंचे हलका इंचार्ज एके सिंह मय फोर्स के मौके पर पहुंचे और शव को फांसी के फंदे से नीचे उतरवाकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सूत्रों के अनुसार मृतक के एक लड़का तथा एक लड़की है जो इस समय घर पर नहीं है और अपने मायके गोहनी थाना माधौगढ़ गई है। मृतक किसान के पास लगभग दो बीघा जमीन है जिससे वह अपने परिवार का भरण पोषण करता था।