उत्तर प्रदेशजालौनबड़ी खबर

प्रधान से मारपीट व सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने के चार आरोपी गिरफ्तार

जालौन। प्रधान के साथ मारपीट एवं सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने के मामले में कोतवाली पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेजा गया। सिहारी पड़ैया गांव के प्रधान उदयवीर सिंह ने पुलिस को बताया था कि उनसे गांव के पूर्व प्रधान का परिवार चुनावी रंजिश मानता है। इसी रंजिश के चलते न केवल वह उनकी शिकायतें करते हैं बल्कि विकास कार्यों में भी व्यवधान करते हैं।
शुक्रवार को शौचालयों की जांच के लिए सचिव राहुल सिंह, एडीओ पंचायत महेश पाल एवं उनकी टीम गांव में आई थी। जांच के दौरान संजय कुमार, राजा भइया, सुनील कुमार व रजनीश आ गए और जांच टीम के कार्य में व्यवधान डालने लगे। जब उन्होंने उक्त लोगों को रोका तो सभी ने मिलकर प्रधान को जातिसूचक गालियां देते हुए उनके साथ मारपीट कर दी थी। इतना ही नहीं जांच टीम ने जब बीच बचाव करना चाहा तो उनके साथ भी अभद्रता की गई।
उक्त मामले में प्रधान की तहरीर पर पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ एससी, एसटी एक्ट व सरकारी कार्य में व्यवधान सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया था। शनिवार की सुबह मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने चारों आरोपियों को गांव से गिरफ्तार कर लिया। उक्त संदर्भ में कोतवाल रमेश चंद्र मिश्र ने बताया कि चारों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया था जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। कोतवाली में बताया कि कोतवाली क्षेत्र में अराजकता बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि कोई समस्या है तो पुलिस की सहायता लें। कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button