जालौन। नगर में स्थित आसरा कालोनी में रहने वाले लोग दो साल बाद भी बिजली, पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं जिसके चलते कालोनी में रहने वाले परिवारों के बीच कभी कभार झगड़े तक की नौबत आ जाती है। वहीं डूडा अधिकारी के अनुसार कालोनी में बिजली के लिए डूडा विभाग द्वारा बीस लाख की धनराशि दो वर्ष पूर्व ही बिजली विभाग को उपलब्ध करा दी गई है। लेकिन दो साल बाद भी कालोनी के लोगों को बिजली के कनेक्शन नहीं मिल सके हैं।
नगर में गरीब व निर्धन परिवारों को जिनके पास आवास नहीं थे उन्हें आवास उपलब्ध कराने के लिए आसरा आवास कालोनी का निर्माण चुर्खी रोड पर कराया गया था। निर्माण के बाद कालोनी में चौरासी परिवारों को आवास आवंटित भी कर दिए गए थे। साथ ही आवास प्राप्त करने वाले लोगों को एडीएम प्रमिल कुमार सिंह ने स्पष्ट चेतावनी दी थी कि आवास को किराए पर नहीं उठाना है जिन्हें आवास आवंटित हुए हैं उन्हें आवास में रहना है अन्यथा की स्थिति में आवास का आवंटन रद्द कर दिया जाएगा। तीनमंजिला कालोनी में बने चौरासी आवासों में उनके आवंटन के पश्चात परिवार कालोनी में रहने के लिए आ गए लेकिन दो साल से रह रहे इन परिवारों को अभी तक बिजली पानी जैसी मूलभूल सुविधाएं नहीं मिल सकी हैं जिसके चलते यह परिवार नरकीय जीवन जीने को मजबूर हैं। चौरासी परिवारों को पेयजल की आपूर्ति के लिए मात्र एक हैंडपंप लगा है। बिजली न होने से रात भर कालोनी में अंधेरा पसरा नजर आता है जिससे कालोनी में रह रहे परिवार परेशान हैं। कई बार शिकायतों के बावजूद अभी तक इनकी समस्याओं का हल नहीं हुआ है।
पानी भरने को लेकर आ जाती है झगड़े तक की नौबत –
आसरा कालोनी में रहने वाली संतोष श्रीवास्तव कहती हैं कि आसरा कालोनी में रहने वाले चौरासी परिवार पेयजल व अन्य आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए मात्र एक सरकारी हैंडपंप पर निर्भर हैं। एक ही हैंडपंप होने से सुबह से ही पानी भरने वालों की लाइन लग जाती है। किसी को कितनी भी जल्दी क्यों न हो उसे लाइन में ही रहकर पानी लेना पड़ता है। एेसे में कई बार परिवारों के बीच झगड़े हो चुके हैं।
बिजली न होने से रहता है हादसे का डर –
आसरा कालोनी निवासी चांदनी खातून ने कहा कि कालोनी में रह रहे परिवारों के लिए बिजली की भी सुविधा नहीं है। रात के समय पूरी कालोनी में अंधेरा पसरास नजर आता है। एकांत में खेतों के पास कालोनी होने से रात में सांप, बिच्छू जैसे खतरनाक जीवजंतु भी कालोनी में आ जाते हैं जिससे कालोनी के लोगों को अंधेरे में बाहर निकलने से भी डर लगता है। रात के समय अंधेरा रहने से चोरी की घटना होने का अंदेशा भी रहता है।
क्या कहते हैं जिम्मेदार –
आसरा कालोनी की समस्याओं को लेकर जब डूडा अधिकारी से दूरभाष पर वार्ता की गई तो उन्होंने बताया कि कालोनी की समस्याओं को दूर करने के लिए और कालोनी में बिजली ट्रांसफार्मर व कनेक्शन कराने के लिए लगभग दो वर्ष पूर्व ही बिजली विभाग को बीस लाख रुपए की धनराशि पहुंचा दी गई थी लेकिन बिजली विभाग की लापरवाही से अभी तक कालोनी में कनेक्शन नहीं कराए जा सके हैं। उन्होंने बताया कि बिजली कनेक्शन होने के बाद विभाग द्वारा ओवरहेड टंकी भी चालू करा दी जाएगी। बिजली विभाग के एसडीओ कौशलेंद्र सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि डूडा विभाग द्वारा जो धनराशि पहुंचाई गई थी उससे पोल व तार खींचकर ट्रांसफार्मर रखवा दिया गया है। अब कालोनी में रह रहे परिवारों को कनेक्शन लेने के लिए आनलाइन आवेदन करना होगा। जांच के उपरांत कनेक्शन फीस जमा करने के बाद ही आवासों को कनेक्शन उपलब्ध कराए जा सकेंगे। अभी तक दस परिवारों ने कनेक्शन के लिए आवेदन किया है लेकिन फीस जमा नहीं हुई है। जैसे ही फीस जमा होती है तो कनेक्शन करा दिया जाएगा।