अपराधउत्तर प्रदेशजालौनबड़ी खबर

बेखौफ हुए भूमाफिया, सरेराह युवक को दौड़ाकर पीटा

किए गए काम का भुगतान मांगने पर युवक का फोड़ा सिर
पीड़ित ने भूमाफिया से बताया जानमाल का खतरा, पुलिस से लगाई गुहार
उरई/जालौन। नगर के भूमाफिया बेखौफ हो चुके हैं। इसकी बानगी नगर के स्टेट बैंक के समीप देखने को मिली। भूमाफिया के यहां काम कर रहे एक युवक ने जब अपने किए गए कार्य का हिसाब मांगते हुए उससे भुगतान की मांग की तो माफिया ने उसे अपने साथी के साथ मिलकर दौड़ा लिया। इतना ही नहीं युवक को दौड़ाते हुए उन्होंने राड मारकर उसका सिर फोड़ दिया। किसी तरह जानबचाकर भागे युवक ने कोतवाली पुलिस को शिकायती पत्र सौंपकर न्याय की गुहार लगाई है।
शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला तिलक नगर निवासी मलखान कुशवाहा ने बताया कि शुक्रवार को वह स्टेट बैंक के समीप एक दुकान पर बैठा था। इसी दौरान वहां रईस खान निवासी मोहल्ला नीलवरी अपने साथी रईसुल पुत्र छोटे खां निवासी बजरिया के साथ वहां आ धमका। रईस के लिए उसने पूर्व में कार्य किया था जिसका वह काफी समय से भुगतान कराना चाहता था। इसी दौरान उसने अपने किए गए कार्यों का हिसाब करते हुए भुगतान किये जाने की बात कही तो वह आगबबूला हो गया। आरोप है कि रईस ने अपने साथी के साथ मिलकर उसे दौड़ा लिया और राड से उसका सिर फोड़ दिया। किसी तरह वह वहां से अपनी जान बचाकर निकल गया। पीडि़त ने बताया कि रईस भूमाफिया किस्म का व्यक्ति है जिसने जबरन कई जमीनों पर कब्जे भी किए हैं। पीड़ित ने उससे अपनी जान का खतरा भी बताया। पीड़ित ने मामले की शिकायत कोतवाली पुलिस से करते हुए न्याय की गुहार लगाई है। वहीं मामले को लेकर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुधाकर मिश्रा का कहना है कि शिकायत मिलने पर एनसीआर में मामला दर्ज किया गया था लेकिन दोनों पक्षों ने आपसी बातचीत के बाद मामले में समझौता कर लिया है। वही रईसुल का शांतिभंग में चालान किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button