– एसपी के आदेश पर मामला दर्ज जालौन। गैस एजेंसी संचालक से रंगबाजी दिखाते हुए हफ्ता वसूली की मांग करने एवं मना करने पर ऑफिस में घुसकर जातिसूचक गालियां देने एवं मना करने पर मारपीट व जाने से मारने की धमकी देने की शिकायत पर एसपी के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम छिरिया सलेमपुर निवासी प्रभुदयाल भाटिया ने एसपी को शिकायती पत्र देकर बताया था कि वह लौना रोड पर जालौन गैस एजेंसी का संचालन करते हैं। सुढ़ार गांव निवासी दिनेश सिंह व राघवेंद्र कुमार हाल निवास मोहल्ला रावतान लगभग चार माह पूर्व उनके ऑफिस में आए और पांच हजार रुपये हफ्ता गुंडा टैक्स देने की मांग करने लगे। लेकिन उन्होंने दोनों को समझा बुझाकर भेज दिया। इसके बाद बीती 16 सितंबर को दोनों पुन: उनके ऑफिस में आए और गाली, गलौज करते हुए रुपयों की मांग करने लगे। जब उन्होंने रुपये देने से इंकार किया तो उन्होंने जाति सूचक गालियां देते हुए मारपीट शुरू कर दी। जब वहां मौजूद ऑफिस के कर्मचारियों ने उन्हें रोका तो ऑफिस में तोडफ़ोड़ कर दी। इतना ही नहीं जाते हुए रुपये न देने पर जान से मारने की धमकी भी दे गए। पीड़ित गैस एजेंसी संचालक ने एसपी से न्याय की गुहार लगाई थी। वहीं, एससी के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की। उक्त संदर्भ में कोतवाल रमेशचंद्र मिश्र ने बताया कि एसपी के आदेश पर आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करेगी।