– कोंच नगर में किया गया लक्ष्य अकादमी का शुभारंभ कोंच/जालौन। तहसीलदार राजेश विश्वकर्मा नेे लक्ष्य अकादमी के शुभारंभ अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि कहा, कठिन परिश्रम करके ही अभीष्ट लक्ष्य की प्राप्ति की जा सकती है। बच्चों के भीतर उनके छिपे टेलेंट को बाहर निकाल कर उन्हें उनकी बिधा में पारंगत करने का जो बीड़ा लक्ष्य अकादमी ने उठाया है वह निश्चय ही सराहनीय है, खासतौर पर कोंच जैसी छोटी जगह में जहां संसाधनों और सुविधाओं का ज्यादातर अभाव ही है।
गौरतलब है कि लक्ष्य अकादमी का शुभारंभ बच्चों को डांस और एक्टिंग सिखाने के लिए किया गया है। कार्यक्रम का शुभारंभ तहसीलदार राजेश विश्वकर्मा, नायाब तहसीलदार संजय, पंकज तिवारी, संजय सिंघाल द्वारा कराया गया जिसमें अकादमी के बच्चे एवं अन्य अतिथि शामिल हुए। तहसीलदार विश्वकर्मा ने अपने जीवन के संघर्ष पूर्ण और प्रेरणा दायक किस्से बताए, रंगकर्मी और शिक्षक संजय सिंघाल ने दशानन लंकाधिपति रावण का अभिनय किया। कोंच के लिटिल चैंप सिंगर उत्कर्ष तपा ने भी अपनी आवाज से कार्यक्रम में चार चांद लगाए। अकादमी के डायरेक्टर राहुल कश्यप ने आभार जताते हुए कहा कि उनके जीवन का लक्ष्य है कि अपनी अकादमी के माध्यम से कोंच के बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा को निखारने की कोशिश करें।