उरई/जालौन। जनशिक्षण संस्थान द्वारा कालपी प्रशिक्षण केंद्र पर कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए जनआंदोलन तथा शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रभारी संस्थान निदेशक कन्हैया लाल वैश्य द्वारा मौजूद लोगों को शपथ दिलाई गई।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि आज पूरी दुनिया कोरोना महामारी के संक्रमण से कराह रही है। एेसे में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी द्वारा दिए गए स्वच्छता के सूत्र को अपनाकर तथा देश के प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा दिए गए निर्देशों मास्क तथा सेनेटाइजर का प्रयोग करते हुए दो गज की दूरी के सिद्धांत का अनुपालन करते हुए कोरोना महामारी से अपने परिवार व देश को सुरक्षित रख सकते हैं। साथ ही उन्होंने इसे जनआंदोलन का रूप देने के लिए सभी लोगों से आह्वान किया कि सभी लोग नियमों का पालन करेंगे। इस अवसर पर नसरीन बानो, विजय कुमार शास्त्री, नाजिश खान, कायनात मिर्जा सहित कई लोग मौजूद रहे।