कदौरा/जालौन। नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारी के नेतृत्व में टीम ने आधा दर्जन दुकानदारों के छज्जे व टीन को हटाते हुए जुर्माना की कार्रवाई की। नगर पंचायत की इस कार्रवाई से दुकानदारों में हडक़ंप मचा रहा और कई बार दुकानदारों व टीम के कर्मचारियों के बीच तीखी नोंकझोंक हुई।
ज्ञात हो कि नगर के दुकानदारों ने अपनी दुकान के आगे छज्जा व टीन लगाकर अवैध रूप से कब्जा कर लिया था जिससे सडक़ों पर आए दिन जाम की समस्या रहती थी। कई बार नगर पंचायत ने अवैध कब्जा किए दुकानदारों को नोटिस देकर कब्जा हटाने का निर्देश दिया था लेकिन दुकानदारों ने अपना कब्जा नहीं हटाया। मंगलवार को नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारी सुनील कुमार सिंह व प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र सिंह के नेतृत्व में टीम ने बाजार का भ्रमण किया और अवैध छज्जे सहित टीन पेटी आदि लगभग आधा सैकड़ा दुकानदारों के अवैध कब्जे को ध्वस्त करते हुए मुक्त कराया। इस मौके पर कई बार दुकानदारों व टीम के सदस्यों के बीच नोंकझोंक हुई लेकिन पुलिस की वजह से कब्जा मुक्त हो गया। इस मौके पर बाबू राधाबल्लभ चतुर्वेदी, भारत प्रजापति, सलमान सहित काफी लोग मौजूद थे।