– लापरवाही पर जेई एमआई, ग्राम सचिव व प्रधान पर कार्रवाई के दिए निर्देश कदौरा/जालौन। सोमवार को कदौरा ब्लाक क्षेत्र के ग्राम सुरौली में निर्माणाधीन शौचालय का छज्जा गिरने से मजदूर घायल हुआ था जिसके बाद डीपीआरओ व बीडीओ ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया।
सोमवार को कदौरा ब्लाक क्षेत्र के ग्राम सुरौला में निर्माणाधीन शौचालय का छज्जा गिरने से बीजापुर महेबा निवासी अभिषेक घायल हो गया था। सूचना पर मंगलवार को डीपीआरओ अभय कुमार यादव व बीडीओ अतिरंजन सिंह ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। उन्होंने शौचालय में लगाए जा रहे ईंटा व मसाले की गुणवत्ता देखी। साथ ही मजदूरों से बात की। खराब गुणवत्ता व लापरवाही देखकर डीपीआरओ ने जेई एमआई अखिलेश वर्मा, सचिव विजया रत्नम व प्रधान प्रतिनिधि आशाराम को कड़ी फटकार लगाई। साथ ही ठेकेदार को चेतावनी दी कि कार्य मानक के अनुसार करें वरना पेमेंट रोकने के साथ ही कार्रवाई की जाएगी। डीपीआरओ अभय कुमार यादव ने बताया कि निर्माणाधीन शौचालय का छज्जा रविवार को डाला गया था और सोमवार को उसकी सटरिंग हटाते समय छज्जा गिर गया था जो बड़ी लापरवाही है। इस पर जेई एमआई अखिलेश अखलेश वर्मा, सचिव विजया रत्नम व प्रधान गुड्डी पाल को नोटिस दिया जा रहा है। साथ ही कार्रवाई के किए जिलाधिकारी को रिपोर्ट सौंपेंगे। वहीं बीडीओ अतिरंजन सिंह ने कहा कि लापरवाह सचिवों की सूची जल्द जिलाधिकारी को देंगे ताकि उन पर भी कड़ी कार्रवाई हो। इस मौके पर ब्लाक कर्मचारी व ग्रामीण मौजूद रहे।